तेज रफ्तार का कहरः ट्रक से कुचल कर किराना व्यवसायी की मौत, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

दरभंगा में सड़क हादसा हुआ है. भरवाड़ा में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर...

तेज रफ्तार का कहरः ट्रक से कुचल कर किराना व्यवसायी की मौत, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

दरभंगा: दरभंगा में रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां ट्रक के चक्के से कुचल कर किराना व्यवसायी विनोद साह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने बांस बल्ले से सड़क को जामकर तीन घंटे आवागमन बाधित कर दिया और पुलिस पर पथराव कर दिया. जिसमें प्रभारी थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग व्यवसायी को सिंहवाड़ा अस्पताल में लहुलुहान हालत में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा प्रभारी ड प्रेम चन्द्र प्रसाद व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया.

ट्रक पर रोड़ेबाजी:  व्यवसायी को ठोकर मारकर मार कर भाग रहे अनियंत्रित ट्रक को सिंहवाड़ा थाना की पुलिस ने पेठिया गाछी स्थित संत रामेश्वर सेंट्रल स्कूल के निकट पकड़ लिया. इस बीच आक्रोशित भीड़ ट्रक चालक को कब्जे में लेकर मारपीट पर उतारू हो गई. ट्रक चालक को भीड़ के आक्रोश से बचाने के दौरान स्थानीय लोगों ने ट्रक पर रोड़ेबाजी कर अगले भाग का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. पथराव में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित होमगार्ड के जवान रामअनुग्रह यादव, रामप्रीत यादव व पुलिस वैन के चालक जख्मी हो गए.

ट्रक चालक फरार: ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. ट्रक चालक के सहयोगी उप चालक को भीड़ ने पकड़कर पीटाई कर दी. स्कूल के निकट एक घंटे तक ग्रामीण ने बबाल के बाद उक्त ट्रक को पुलिस के समक्ष वापस भरवाड़ा घटनास्थल व मृत व्यवसायी विनोद साह के घर के सामने खड़ी कर ट्रक के चक्का का हवा निकाल कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शनकारी का कहना था कि पुलिस ने ट्रक चालक को जान बूझ कर भगा दिया है.

पुलिस बल को मौके पर तैनाती: बिगड़ती स्थिति की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची कमतौल व जाले थाना की पुलिस को भी आक्रोशित लोगों ने खदेड़ दिया. सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान, सिंहवाड़ा थाना के सहायक दारोगा शंभू प्रसाद ठाकुर व जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद मृतक के स्वजन से सकारात्मक वार्ता के बाद यातायात बहाल हुआ. तनाव व बबाल को देखकर पुलिस बल को मौके पर तैनाती की गई है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.