लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियों में सज उठा दरभंगा डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से गूंज उठा समाहरणालय परिसर, पढ़िए दरभंगा के डीएम ने क्या कहा जनता से, कैसी अपील की और कैसे सज रही है जिले की चुनावी तस्वीर

लोकतंत्र का पर्व दस्तक दे चुका है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों ने अब गति पकड़ ली है, और इसी के साथ दरभंगा प्रशासन ने आज एक मजबूत, सशक्त और पारदर्शी संदेश पूरे जिले को दिया है। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया गया कि दरभंगा अब सिर्फ़ मिथिला की धरती नहीं, बल्कि लोकतंत्र की एक नई प्रयोगशाला बनने जा रही है जहाँ निष्पक्षता और निष्ठा ही मूलमंत्र होगा. पढ़े पूरी खबर......

लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियों में सज उठा दरभंगा डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से गूंज उठा समाहरणालय परिसर, पढ़िए दरभंगा के डीएम ने क्या कहा जनता से, कैसी अपील की और कैसे सज रही है जिले की चुनावी तस्वीर
लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियों में सज उठा दरभंगा डीएम कौशल कुमार और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस से गूंज उठा समाहरणालय परिसर, पढ़िए दरभंगा के डीएम ने क्या कहा जनता से, कैसी अपील की और कैसे सज रही है जिले की चुनावी तस्वीर

दरभंगा, 06 अक्टूबर 2025: लोकतंत्र का पर्व दस्तक दे चुका है। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों ने अब गति पकड़ ली है, और इसी के साथ दरभंगा प्रशासन ने आज एक मजबूत, सशक्त और पारदर्शी संदेश पूरे जिले को दिया है। समाहरणालय के सभागार में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कौशल कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्पष्ट कर दिया गया कि दरभंगा अब सिर्फ़ मिथिला की धरती नहीं, बल्कि लोकतंत्र की एक नई प्रयोगशाला बनने जा रही है जहाँ निष्पक्षता और निष्ठा ही मूलमंत्र होगा।

डीएम कौशल कुमार बोले हमारा लक्ष्य सिर्फ़ चुनाव नहीं, बल्कि विश्वास का पुनर्निर्माण है: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कौशल कुमार ने जब माइक थामा, तो उनके शब्दों में प्रशासन की सजगता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी एक साथ झलक उठी। उन्होंने कहा कि दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान पहले चरण में संपन्न होगा। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता जिले में लागू हो चुकी है। अब प्रशासन की हर गतिविधि कानून और पारदर्शिता के दायरे में होगी। कोई भी व्यक्ति या संस्था चुनावी मर्यादा से बाहर नहीं जाएगी। लोकतंत्र की गरिमा ही हमारी प्राथमिकता है।

डीएम ने बताया कि जिले में कुल 3329 मतदान केंद्र और 1795 मतदान भवन बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर सुविधा, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान निगरानी के लिए 30 एफएसटी, 35 एसएसटी और 369 सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर, उम्मीदवारों द्वारा नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर, मतदान 6 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर 2025 को होगी।

दरभंगा के 28 लाख 85 हजार मतदाता लिखेंगे लोकतंत्र की नई कहानी: दरभंगा जिला में कुल 28,85,352 मतदाता हैं इनमें 15,20,183 पुरुष, 14,65,126 महिलाएँ, और 43 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 2173 है, जिनमें 2049 पुरुष और 124 महिला मतदाता शामिल हैं। डीएम ने बताया कि सभी 24 कोषांग सक्रिय हैं और प्रत्येक मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रैम्प और प्रकाश व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से विशेष अपील की दरभंगा के पत्रकार समाज के प्रहरी हैं। निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग ही इस लोकतंत्र की रीढ़ है। हम सभी से अपेक्षा करते हैं कि समाज को सही दिशा देने में मीडिया अपनी सार्थक भूमिका निभाए।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी बोले कानून की नजर अब हर गली, हर मोहल्ले पर है: वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर बोलते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के शब्दों में दृढ़ता और अनुशासन का गूंजता स्वर था। उन्होंने कहा की चुनाव सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि शांति और विश्वास का उत्सव है। इसे बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में पुलिस ने देसी शराब 6,391 लीटर, विदेशी शराब 20,209 लीटर जब्त की है, जबकि 368 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके अलावा देसी कट्टा 8, कारतूस 28, खोखा 1 और मैगजीन 3 बरामद किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक BNNS 126 की धारा में 13,995 और BNSS 135 की धारा में 9,193 लोगों पर कार्रवाई की गई है जो इस बात का प्रमाण है कि दरभंगा पुलिस पूरे एक्शन मूड में है। हमारी निगरानी 24×7 है। कोई भी व्यक्ति अगर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके लिए जगह सिर्फ सलाखों के पीछे होगी, एसएसपी ने सख्त लहजे में कहा।उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे निर्भय होकर मतदान करें। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग और तत्पर है, ताकि कोई भी मतदाता भय के साए में वोट न दे।

दरभंगा की धरती जहाँ जनतंत्र की जड़ें फिर से हरी हो रही हैं: दरभंगा सिर्फ एक जिला नहीं, बल्कि मिथिला की आत्मा है और इस आत्मा में लोकतंत्र का विश्वास गहराई तक बसा है। डीएम कौशल कुमार की प्रशासनिक कुशलता और एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की सख्त कार्यशैली मिलकर इस चुनाव को न केवल शांति का प्रतीक बनाएँगे, बल्कि एक उदाहरण भी स्थापित करेंगे कि प्रशासन अगर दृढ़ हो, तो लोकतंत्र निष्पक्ष हो सकता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक समाहर्ता के. परीक्षित, उप विकास आयुक्त स्वप्निल, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद और उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। दरभंगा में इस बार सिर्फ़ चुनाव नहीं होगा, बल्कि जनविश्वास का महोत्सव मनाया जाएगा। जहाँ हर बूथ पर जागरूकता होगी, हर मतदाता में उम्मीद होगी, और हर उंगली पर लोकतंत्र की स्याही गवाही देगी कि दरभंगा ने फिर एक बार अपनी पहचान जीवित रखी है सजगता, शुचिता और संकल्प की पहचान।