दरभंगा:- आरोपी को छोड़ने के नाम पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, आईजी के नाम पर मांगे जा रहे थे रिश्वत, हरकत में आए एसएसपी अवकाश कुमार, जांच का दिया आदेश, आखिर भूमिका की होगी जांच या चुप रहेंगे पुलिस कप्तान

दरभंगा में पुलिस पदाधिकारी के नाम पर पैसे लेने का शहर में एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- आरोपी को छोड़ने के नाम पर नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, आईजी के नाम पर मांगे जा रहे थे रिश्वत, हरकत में आए एसएसपी अवकाश कुमार, जांच का दिया आदेश, आखिर भूमिका की होगी जांच या चुप रहेंगे पुलिस कप्तान

दरभंगा। पुलिस पदाधिकारी के नाम पर पैसे लेने का शहर में एक ऑडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस वाले दरभंगा के आईजी के नाम पर रुपया देने की बात कर रहे हैं। साथ ही खुद पुलिस वाले बता रहे हैं कि दरभंगा पुलिस कितना भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, यह सबको मालूम है। यह ऑडियो नगर थाना का बताया जा रहा है। ऑडियो में बात करने वाला पुलिस पदाधिकारी खुद को नगर थाना अध्यक्ष बता रहे हैं और आरोपी के परिजन से 30 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं, लेकिन आरोपी के परिजन 20 हजार रुपए देने को तैयार हो जाते हैं और घूस की राशि तय हो जाती है। उसके बाद खुद को नगर थानाध्यक्ष बताने वाला शख्स हाजत में बंद आरोपी को निकालने की बात कहते हुए मुंशी को भी कुछ रुपए देने की बात कहते हुए थाने पर आने की बात कह रहे हैं। 

फिलहाल नगर थाना के जो प्रभारी हैं उनका नाम सत्येंद्र चौधरी है। हालांकि ऑडियो जो वायरल हो रहा है यदि वह थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी का ही है, तो जांच का विषय है। जो खेल रुपए का थाना से लेकर बड़े अधिकारियों के बीच होता है, उसका यह जीता-जागता सबूत है। इधर इस मामले को लेकर एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि उन्हें भी किसी पत्रकार के माध्यम से ऑडियो प्राप्त हुआ है। एसएसपी ने कहा कि आवाज नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी की होने की पुष्टि होती है। एसएसपी ने सदर एसडीपीओ अमित कुमार को ऑडियो क्लिप की जांच करने का निर्देश दिया है। वहीं अनुशासनहीनता के लिए आईजी को लिखा गया है। आदेश प्राप्त होते ही नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया जाएगा। जिस आरोपी के परिजन से रुपए लेन-देन की बात हो रही है, उसकी भी जांच करवाई जा रही है।