दरभंगा में पुलिस लॉकअप से ग्रामीणों को जबरन छुड़ाने के मामले में कुल चार उपद्रवी गिरफ्तार, औरों के खिलाफ चल रही है छापेमारी
मधुबनी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान बोगस वोटिंग के मामले में गिरफ्तार चार लोगों को ग्रामीणों द्वारा थाना से छुड़ाने के मामले में अब तक चार लोगों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा: मधुबनी लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान बोगस वोटिंग के मामले में गिरफ्तार चार लोगों को ग्रामीणों द्वारा थाना से छुड़ाने के मामले में अब तक चार लोगों को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
ADVERTISEMENT
गिरफ्तार किए गए प्राथमिक आरोपी जाले थाना क्षेत्र के देवरा बंधौली गांव के रहने वाले मो. अब्दुल रहीम के पुत्र मो. शाहनवाज आलम एवं अप्राथमिक आरोपी छोटी महुली गांव के रहने वाले सफी अहमद के पुत्र इस्तेयाक उर्फ टुन्नू को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि 24 नामजद आरोपी सहित अज्ञात 130-140 के खिलाफ मामला दर्ज है। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। सनद रहे कि गुरूवार को दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं आज दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष विपिन बिहारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है।