नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, हायाघाट एवं कुशेश्वरस्थान में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 हेतु 18 दिसम्बर 2022 को पूर्वाह्न 7:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत, हायाघाट एवं नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कुल 74 वार्ड के 133 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया गया। पढ़ें पूरी खबर...

नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, हायाघाट एवं कुशेश्वरस्थान में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान

दरभंगा :- नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 हेतु 18 दिसम्बर 2022 को  पूर्वाह्न 7:00 बजे से 5:00 बजे अपराह्न तक नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत, हायाघाट एवं नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के कुल 74 वार्ड के 133 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान कराया गया। अपराह्न 5:00 बजे प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार नगर परिषद बेनीपुर में कुल मतदान का प्रतिशत 54.5 रहा, जिनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53.2 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 55.8 रहा। वहीं नगर पंचायत, बहेड़ी में मतदान का प्रतिशत 63.05 रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 62.9 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 63.2 रहा। नगर पंचायत, हायाघाट में मतदान का प्रतिशत 58.32 रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 57.93 एवं महिला मतदाता का प्रतिशत 58.71 रहा।

इसके साथ ही नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में मतदान का प्रतिशत 67 रहा, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 65.8 एवं महिला मतदाताओं का प्रतिशत 68.2 रहा। उल्लेखनीय है कि शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने हेतु कुल 52 सेक्टर पदाधिकारी लगाए गए थे तथा 20 ई.वी.एम. क्लस्टर बनाए गए थे, 07 जोनल दंडाधिकारी, चार सुपर जोनल दंडाधिकारी लगाए गए थे। पर्दानशीं मतदाताओं की पहचान के लिए महिला कर्मियों को लगाया गया था। जिला एवं अनुमंडल के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए थे। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजीव रौशन द्वारा स्वयं नगर पंचायत बहेड़ी एवं नगर पंचायत हायाघाट के कई मतदान केन्द्रों का घूम घूम कर मुआयना किया गया तथा दूरभाष के माध्यम से सभी क्षेत्र के मतदान की स्थिति का जायजा लिया जाता रहा।