दरभंगा:- क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बस स्टैंड ने यंग स्टार को 6 विकेट से हराकर जीता खिताब
दरभंगा:- घनश्यामपुर नगर पंचायत स्थित बूढ़ा बाबा क्रिकेट कल्ब के खेल मैदान पर रविवार को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला यंग स्टार सुपौल बजार बनाम बस स्टैंड सुपौल टीम के बीच खेला गया। यंग स्टार के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही निर्धारित 18.2 ओवरों में 10 व्रिकेट खोकर कुल 92 रन बनाई। वही जवाब में बस स्टैंड सुपौल के टीम ने 11 ओवर में इस मैच को 6 व्रिकेट से मैच को जीत लिया।
वही विजेता टीम को राजद नेता विनोद मिश्रा के हाथो ट्रॉफी दिया गया वही आज के मैन ऑफ द मैच आमिर को दिया गया। जिन्होंने कम गेंदों में 39 रन और दो विकेट लिए थे। वही इस मैच में निर्णायक की भूमिका में सचिन राय और नारायण शंकर झा थे। जबकि कमेंटेटर की भूमिका में नित्यानंद पंडित, रूपेश मिश्रा, नारायण जी एवं लाइव टेलीकास्ट की भूमिका में कुंदन राय थे। मौके पर जिवछ गैस एजेंसी के मालिक रामापति मिश्रा , दिनेश राय , गोपाल झा , नवीन आदि सैकड़ों दर्शक मैच देखने के लिए जुटे रहे।