दरभंगा में मौसम का ऐसा बदला मिजाज कि दिन में हो गई रात, लोगो को तपती गर्मी से मिली राहत
बिहार के दरभंगा जिला में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली, और देखते ही देखते दिन में ही रात से नजारा दिखने लगा। तेज हवा और बादल गरजने के साथ जमकर बारिश शुरू हो गयी। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए दिन में ही लोग घरों में दुबक गये। आसमान में बादल छाने से ऐसा अंधेरा हुआ कि लोग को अपने गाड़ी की हेडलाइट जलानी पड़ी। दिन में ऐसा नजारा देख लोग चौंक गए. पढ़े पूरी खबर.......
दरभंगा - बिहार के दरभंगा जिला में गुरुवार की सुबह अचानक मौसम ने करवट ली, और देखते ही देखते दिन में ही रात से नजारा दिखने लगा। तेज हवा और बादल गरजने के साथ जमकर बारिश शुरू हो गयी। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए दिन में ही लोग घरों में दुबक गये। आसमान में बादल छाने से ऐसा अंधेरा हुआ कि लोग को अपने गाड़ी की हेडलाइट जलानी पड़ी। दिन में ऐसा नजारा देख लोग चौंक गए।
ADVERTISEMENT
मौसम के बदलाव से लोगो की बढ़ी परेशानी: दरअसल, विगत कई दिनों से यहां के लोग तेज धूप और लू की समस्या से परेशान चल रहे थे। लेकिन गुरुवार सुबह से आसमान में काले बादल के साथ तेज सर्द हवाएं चलने लगी और 9 बजे बिजली की कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। अचानक मौसम के बदले मिजाज के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खासकर मौसम में हुए इस बदलाव से स्कूली बच्चों और नौकरीपेशा लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ADVERTISEMENT
किसानों के चेहरे पर छाई मुस्कान: बताते चले कि भीषण गर्मी और चढ़ते तापमान के बीच मौसम का बदले मिजाज ने मौसम को सुहावना कर दिया। इस भीषण गर्मी में जिले का तापमान 42 डिग्री से ऊपर तक चला गया था। जिससे लोगों का हाल बेहाल हो गया था। लेकिन इस बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी है। बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरों पर मुस्कान आ गई। भीषण गर्मी के कारण जो फसलें सूखने लगी थीं, अब उनमें नमी आने से अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है।