दरभंगा:- के. एस. कॉलेज में इकाई का विस्तार, अभाविप अध्यक्ष रितेश कुमार व सत्यम कुमार बनाए गए मंत्री

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा द्वारा कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। पढ़ें यह खबर

दरभंगा:- के. एस. कॉलेज में इकाई का विस्तार, अभाविप अध्यक्ष रितेश कुमार व सत्यम कुमार बनाए गए मंत्री

दरभंगा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा द्वारा कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई का गठन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मिथिला विश्वविद्यालय के संगठन मंत्री दीपक कुमार मिश्र उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय संगठन मंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि आज महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ही देश के भविष्य हैं। जब हम आम छात्रों में राष्ट्र प्रेम की भावना उत्पन्न होगी तो यह देश स्वत: रोज नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित सिंह ने कहा की विद्यार्थी परिषद् का उद्देश्य है कि छात्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण। हमारे छात्र सशक्त होंगे, तो राष्ट्र विश्वगुरु बनकर रहेगा।

जिसमें महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष का दायित्व रितेश कुमार को सौंपा गया है। वहीं उपाध्यक्ष के दायित्व में रोहित, सुमित और ख्याती कुमारी है। कॉलेज मंत्री सत्यम कुमार बने हैं, तो सह मंत्री के रूप में आशीष कुमार, सूरज कुमार, कुमारी इशिता और अभिषेक कुमार को दायित्व मिला है। सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार, एनएसएस प्रमुख अनुराग कुमार, एसएफडी प्रमुख सौरभ कुमार और एसएफएस प्रमुख सुमित कुमार आदि को नये दायित्व के जिम्मेवारी मिली। इस इकाई गठन में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष गौरव, पूर्व जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री सह सदस्यता व इकाई गठन प्रभारी अमित शुक्ला ने किया।