इग्नू में बीएड, पीएचडी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा आठ जनवरी को
इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अर्थात् इग्नू के पीएचडी, बीएड तथा बीएससी नर्सिंग कोर्सों में नामांकन हेतु जांच परीक्षा 8 जनवरी, दिन रविवार को सी एम कॉलेज, दरभंगा में आयोजित होगी, जिसकी तैयारी की गहन समीक्षा हेतु इग्नू- परीक्षा के केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कर्मियों के एक महत्वपूर्ण बैठक इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा में हुई। पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा:- इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अर्थात् इग्नू के पीएच डी, बी एड तथा बी एससी नर्सिंग कोर्सों में नामांकन हेतु जांच परीक्षा 8 जनवरी, दिन रविवार को सी एम कॉलेज, दरभंगा में आयोजित होगी, जिसकी तैयारी की गहन समीक्षा हेतु इग्नू- परीक्षा के केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में पदाधिकारियों एवं कर्मियों के एक महत्वपूर्ण बैठक इग्नू अध्ययन केन्द्र, सी एम कॉलेज, दरभंगा में हुई। बैठक में इग्नू के नवनियुक्त समन्वयक डा विजयसेन पांडेय, सहायक इग्नू- समन्वयक डा शिशिर कुमार झा, प्रशांत कुमार झा, विपिन कुमार सिंह, त्रिलोकनाथ चौधरी, उमाशंकर, अमरजीत कुमार, सुरेश पासवान तथा रिंकू देवी आदि शामिल हुए।
पदाधिकारी एवं कर्मियों के बीच कार्यों एवं दायित्वों को निर्धारित किया गया तथा अनुभवी वीक्षकों का चयन किया गया। केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया ने बताया कि दरभंगा- इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह के निर्देशानुसार सी एम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल के आदेश से परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी अपना हॉल टिकट दो प्रतियों में तथा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाएंगे, तभी उन्हें परीक्षा में शामिल किया जाएगा। परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के केलकुलेटर, मोबाइल, किताब, नोटबुक व अन्य दस्तावेज अथवा गजेट्स आदि आपत्तिजनक सामग्री नहीं लाएंगे। केन्द्राधीक्षक डा चौरसिया ने कहा कि परीक्षार्थियों को सोशल एवं अन्य माध्यमों से भी परीक्षा के नियमों से अवगत करा दिया गया है।
परीक्षार्थी फोटोयुक्त दो प्रतियों में मूल हॉल टिकट लेकर आएंगे, जिनमें एक ओएमआर शीट के साथ वीक्षक जमा ले लेंगे। उन्होंने बताया कि अनुभवी पदाधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मियों के सार्थक सहयोग से परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण माहौल में कदाचार मुक्त एवं निष्पक्ष होगी। वहीं आज की बैठक में वीक्षकों, अधिकारियों व कर्मियों को परीक्षा के सभी निर्देशों के पूर्णतः पालन करने की जानकारी दी गई है। पूरे परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक डा आर एन चौरसिया, इग्नू- समन्वयक डा विजयसेन पांडे, प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल के साथ ही पर्यवेक्षक के रूप में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह स्वयं भी उपस्थित रहेंगे।