बिग ब्रेकिंग: दरभंगा में एक स्टूडेंट पर हमला: परीक्षा देने दरभंगा आए थे छात्र, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय जाते समय रोककर मारा चाकू, 2 गिरफ्तार
सीतामढ़ी से बीकॉम पार्ट टू का परीक्षा देने आए एक छात्र को बाइक सवार तीन मनचलों ने मारपीट कर चाकू से गोद कर घायल कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- सीतामढ़ी से बीकॉम पार्ट टू का परीक्षा देने आए एक छात्र को बाइक सवार तीन मनचलों ने मारपीट कर चाकू से गोद कर घायल कर दिया। घटना शनिवार को दोपहर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।जबकि तीसरा बाइक लेकर भाग गया। घायल छात्र सीतामढ़ी जिले के भासर मच्छा निवासी बैजू साह के पुत्र लक्ष्मण कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। घायल लक्ष्मण कुमार का कहना है कि वह बीकॉम पार्ट टू की परीक्षा में शामिल होने यूनिवर्सिटी जा रहा था।
इसी बीच त्रिमुहानी के पास एक बाइक पर सवार तीन लड़का जा रहा था जो उसे धक्का मार दिया।जब उसने बाइक सवार को ठीक से गाड़ी चलाने को कहा तो मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।देखते ही देखते एक ने चाकू निकाल कर हाथ और पीठ पर गोद दिया।आसपास से लोग जुटे तो एक लड़का गाड़ी लेकर भाग गया। दो को लोगो ने पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दिया। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के अधरपुर गांव के मदन विश्वास का पुत्र सत्यम विश्वास और कमतौल थाना क्षेत्र के चहुंटा गांव के श्याम भगत के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।तीसरा गोलू नाम का लड़का है जो भाग गया।उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।यह तीनो यूनिवर्सिटी परिसर में मटरगस्ती कर रहा था।इन लोगो के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है।