विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा ने किया सी एम कॉलेज, दरभंगा का औचक निरीक्षण

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा ने आज पूर्वाह्न 10:30 बजे स्थानीय सी एम कॉलेज, दरभंगा में उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। पढ़ें यह खबर

विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा ने किया सी एम कॉलेज, दरभंगा का औचक निरीक्षण

दरभंगा:- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के सीसीडीसी डा महेश प्रसाद सिन्हा ने आज पूर्वाह्न 10:30 बजे स्थानीय सी एम कॉलेज, दरभंगा में उपस्थिति का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में जाकर कार्यरत शिक्षकों- शिक्षकेतर कर्मियों एवं छात्र- छात्राओं से बातचीत की तथा उपस्थित व वर्ग ले रहे शिक्षकों के साथ ही शिक्षकेतर कर्मियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हुए उनसे विभिन्न मुद्दों पर बातचीत भी की। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल एवं बर्सर डा आर एन चौरसिया भी शामिल थे। सीसीडीसी ने महाविद्यालय में शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मियों की सक्रियता एवं छात्र- छात्राओं की उपस्थिति को संतोषजनक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

डा सिन्हा ने कहा कि यहां सभी कार्यरत व्यक्ति स्वयं स्फूर्त आपनी योग्यता व क्षमतानुसार सक्रिय हैं, जिन्हें देखकर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है। सीसीडीसी ने कहा कि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉली सिन्हा एवं कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद शैक्षणिक गतिविधियों एवं शैक्षणिक माहौल के प्रति काफी गंभीर एवं संवेदनशील हैं। उन्हीं की पहल पर आज मैं निरीक्षण हेतु आया हूं। उन्होंने आगे कहा कि यदि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सक्रिय रहें तो सारी व्यवस्था स्वत: बेहतर हो जाती है। यहां के प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल काफी सक्रिय एवं अपने कार्य के प्रति गंभीर हैं। इस कारण यहां की प्रायः हर तरह की व्यवस्था बेहतरीन है। विश्वविद्यालय को भी सी एम कॉलेज पर गर्व है। प्रधानाचार्य डा अनिल कुमार मंडल ने सीसीडीसी का स्वागत करते हुए बताया कि यहां के शिक्षक काफी योग्य एवं कर्मठ हैं।

पर्याप्त संख्या में अच्छे शिक्षकों को सी एम कॉलेज में प्रदान करने के लिए उन्होंने कुलपति तथा कुलसचिव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमलोग हर तरह की समस्याओं का त्वरित निदान करते हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि मैं विश्वविद्यालय की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा। अन्त में डा आर एन चौरसिया ने सीसीडीसी के प्रति आभार व्यक्त किया।