दरभंगा:- लोन और सीएनजी पंप की डीलरशिप के नाम पर 27 लाख की ऐंठी राशि, प्राथमिकी दर्ज

सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 27 लाख रुपए खाते से उड़ा लिये। मामला लहेरियासराय थाना के बेता ओपी क्षेत्र के रहने वाले अल्लपट्टी निवासी स्व. राधा कृष्ण साह के पुत्र पवन कुमार प्रसाद के साथ हुई है। पढ़ें यह खबर

दरभंगा:- लोन और सीएनजी पंप की डीलरशिप के नाम पर 27 लाख की ऐंठी राशि, प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा। सीएनजी पंप दिलाने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 27 लाख रुपए खाते से उड़ा लिये। मामला लहेरियासराय थाना के बेता ओपी क्षेत्र के रहने वाले अल्लपट्टी निवासी स्व. राधा कृष्ण साह के पुत्र पवन कुमार प्रसाद के साथ हुई है। पवन कुमार प्रसाद ने बेता ओपी को दिए आवेदन में बताया है कि उनके मोबाइल पर अदानी गैस डीलर कंपनी के अधिकारी केशव कुमार पटेल का कॉल आया कि दरभंगा जिले के लिए सीएनजी पंप खोलना है। अप्रैल माह में कॉल आया कि यदि आप सीएनजी पंप लेना चाहते हैं, तो आवेदन फॉर्म के लिए 2 हजार रुपए खाते में स्थानांतरित करें। मैंने 2000 रुपए बताए गए खाता नंबर में स्थानांतरित कर दिया।

उसके बाद से अब तक सीएनजी पंप की प्रक्रिया के नाम पर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से कुल 27 लाख रुपया दिया जा चुका है। इस दौरान अर्चना नाम की महिला, कंपनी का इंजीनियर बनकर भी बात करती रही। बार-बार आश्वासन उन लोगों के द्वारा दिया जा रहा था कि जल्द ही सारी प्रक्रिया कर सीएनजी पंप खोलने का आदेश आपको मिल जाएगा और मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। जब इन लोगों के द्वारा कुछ भी उपलब्ध ना करा कर मोबाइल बंद कर लिया गया, तो समझ में आया कि साइबर क्राइम उनके साथ हो गया है।

बेता ओपी प्रभारी सरवर आलम ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात कर साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों से आदेश प्राप्त कर छापेमारी की जाएगी।