दरभंगा:- प्रॉपर्टी डीलर हत्या में चार के खिलाफ एफआईआर

शोभन एकमी बाईपास सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर मो शहजाद आलम की गोली मारकर हत्या भूमि विवाद में हुई थी। हत्या मामले में सिमरी थाना में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

दरभंगा:- प्रॉपर्टी डीलर हत्या में चार के खिलाफ एफआईआर

सिंहवाड़ा। शोभन एकमी बाईपास सड़क पर प्रॉपर्टी डीलर मो शहजाद आलम की गोली मारकर हत्या भूमि विवाद में हुई थी। हत्या मामले में सिमरी थाना में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।मृतक बहेड़ा थाना के हावी भौआरा निवासी मृतक की पत्नी नुजहत प्रवीन ने कहा है कि हमलोग दरभंगा नगर थाना के किला घाट सेनापत मोहल्ला में नेयाज अहमद के मकान में किराए पर रहते हैं। दर्ज एफआइआर में उसने किला घाट सेनापत निवासी मो आरजू खां, शेर मोहम्मद भीगो निवासी मो अफसर, लहेरिया सराय साहसुपन मोहल्ला के इरशाद कुरैशी व नीतीश कुमार को आरोपी बनाया है।

एफआईआर में उसने कहा है कि दिनांक 6 अगस्त के दिन में आरजू खां ने कई बार फोन करके जमीन देखने को लेकर मेरे पति बुलाया। उनके बुलावा पर मेरे पति सहजादा लगभग डेढ से दो बजे घर से निकले। हम लोग समझ रहे थे कि जमीन दिखाने गए होंगे लेकिन उनके जाने के कुछ घंटा के बाद शाम में मुझे फोन से जानकारी प्राप्त हुई कि मेरे पति की गोली मारकर हत्या संध्या लगभग चार बजे शोभन एकमी बाइपास सड़क पर कर दी गई है। मृतक की पत्नी ने एफआईआर में कहा है कि मुझे पुर्ण विश्वास है कि उपरोक्त सभी व्यक्ति व उनके अन्य सहयोगी ने मेरे पति को गोली मारकर हत्या कर दी है।

एफआईआर का अनुसंधान कर रहे थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी तेज कर दी गई है। मालूम हो कि शोभन एकमी बाईपास सड़क पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद भय का वातावरण बना हुआ है। सिमरी एवं विशनपुर थाना की पुलिस ने इस सड़क पर गश्त बढ़ा दी है।