जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस देगी पूरा समर्थन: मदन मोहन झा
बिहार की राजनीति में बड़े उलटफेर की संभावनाएं बन रही है. खबरों की माने तो बिहार की एनडीए सरकार में टूट की खबर है, लेकिन इन दावों को किसी दल ने कंफर्म नहीं किया है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने साफ संकेत दिया है कि यदि जदयू महागठबंधन में शामिल होती है तो कांग्रेस का पूरा समर्थन मिलेगा. पढ़ें पूरी खबर...
पटना: बिहार में जिस तरह से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हुई हैं, ऐसे हालत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो खबरें हम देख रहे हैं और सुन रहे हैं. इन सब पर हमारा इतना ही कहना है कि अभी तक ना ही महागठबंधन के नेता और ना ही जनता दल यूनाइटेड के कोई नेता ने हम लोगों से कोई संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि हमलोगों को कोई सूचना नहीं है कि अभी क्या हो रहा है? उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही हमें पता चला कि सोनिया गांधी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की बात हुई है. लेकिन हमें इसकी भी कोई सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के मुख्य दल राष्ट्रीय जनता दल है और राजद के नेता भी अभी इस मामले को लेकर हमें कोई सूचना नहीं दिए हैं. ना ही कांग्रेस पार्टी के आलाकमान ने हमें किसी तरह की सूचना दी है.
अभी यह साफ नहीं है कि जदयू महागठबंधन में आ रहा है या कांग्रेस के साथ आना चाहता है. मदन मोहन झा से जब सवाल किया गया कि नीतीश कुमार आप लोग के साथ आएंगे तो क्या आप उनका स्वागत करेंगे तो उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ कोई भी दल और नेता का कांग्रेस स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया है. समय आ गया है कि अब विपक्षी दल एकजुट हो जाए. जो बातें सामने आ रही हैं अगर ऐसा होगा तो निश्चित तौर पर जदयू का पूरा महागठबंधन साथ देगा. कुल मिलाकर देखें तो मदन मोहन झा ने यह साफ संकेत दिया है कि अगर जदयू महागठबंध में शामिल होती है तो कांग्रेस का पूरा समर्थन मिलेगा. हालांकि, बीजेपी और जदयू के नेता ऑल इन वेल का बयान रट रहे हैं.
कांग्रेस और राजद भी खुलेआम कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. ऐसे में अब यह देखा दिलचस्प होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है. इसी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास भी पटना पहुंच गए हैं. जिस तरह से बिहार में पल पल सियासी समीकरण बदलता दिख रहा है, सभी दलों मीटिंग्स का दौर तेज होता जा रहा है उससे ये निश्चित माना जा रहा है कि बिहार में बहुत कुछ बड़ा होने वाला है और जल्द होने वाला है.