खबर का असर : खबर छपी तो हरकत में आया दरभंगा पुलिस, डीएसपी ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को दो भू-माफिया को चिह्नित करने के दिए निर्देश
शहर में दो भू- माफिया पर कार्रवाई होने की संभावना प्रबल हो गई है। डीएसपी सदर कृष्णा नंदन प्रसाद ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को तीन दिनों के भीतर दों लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा इसमें अमरकांत झा एवं कन्हैया झा का नाम शामिल है। पढ़ें इस खास रिपोर्ट को
दरभंगा:- शहर में दो भू- माफिया पर कार्रवाई होने की संभावना प्रबल हो गई है। डीएसपी सदर कृष्णा नंदन प्रसाद ने विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को तीन दिनों के भीतर दों लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा इसमें अमरकांत झा एवं कन्हैया झा का नाम शामिल है। इससे जुड़ी खबर मिथिला जन जन की आवाज समाचार के खबर छपने के बाद दरभंगा पुलिस कुंभकरण की नींद से जागी।
डीएसपी श्री कुमार ने थानाध्यक्ष को दिए प्रतिवेदन में कहा है कि दरभंगा राज और अन्य जगहों पर इन लोगों की ओर से विवादित जमीन की खरीद बिक्री की जाती है। उन्होंने कहा है कि इन लोगों के विरुद्ध कई आवेदन आते रहते हैं ऐसे प्रतीत होता है कि यह दोनों भूमाफिया है।
उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय थाना में इन दोनों के विरुद्ध कितने आवेदन अब तक आए हैं या कितने प्राथमिकी दर्ज हुए हैं उन्होंने विस्तृत जानकारी इकट्ठा करने की जिम्मेदारी विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को सौंपी है। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने कहा है कि उन्हें वरीय पदाधिकारियों का पत्र मिला है इस बाबत साक्ष्य इकट्ठा कर प्रतिवेदन दिया जाएगा