शराबबंदी ख़तम करने का बयान देकर फंस गए दरभंगा के दफादार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष मनीष पासवान, चौकीदार के तल्ख तेवर के बाद हरकत में दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार

बेगूसराय जिले के चौकीदार की हत्या से आक्रोशित होकर बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग करना दरभंगा जिला के दफादार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष मनीष पासवान को महंगा पड़ गया। पढ़ें पूरी खबर

शराबबंदी ख़तम करने का बयान देकर फंस गए दरभंगा के दफादार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष मनीष पासवान, चौकीदार के तल्ख तेवर के बाद हरकत में दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार

दरभंगा। बेगूसराय जिले के चौकीदार की हत्या से आक्रोशित होकर बिहार में शराबबंदी खत्म करने की मांग करना दरभंगा जिला के दफादार एवं चौकीदार संघ के अध्यक्ष मनीष पासवान को महंगा पड़ गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने सरकार के खिलाफ बयान पर संज्ञान लेते हुए चौकीदार मनीष को सोमवार को बुलाया था, लेकिन वह बिना मिले वापस चला गया। वहीं एसएसपी ने इस संबंध में बताया कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली की चौकीदार संघ के अध्यक्ष ने बिहार में शराब चालू करने की मांग को लेकर बयान दिया है।

एसएसपी ने बताया कि शराबबंदी खत्म करने एवं रिवाल्वर का लाइसेंस लेने के संबंध में दिए गए गलत बयान के लिए एक-दो दिन में फिर से उसे तलब कर बुलाया जाएगा। वहीं एसएसपी ने चौकीदारों की हत्या का मामला उठाए जाने के संबंध में कहा कि कर्तव्य निर्वहन के समय कुछ घटनाएं हो जाती है, इसमें पुलिसकर्मी और अधिकारियों की भी हत्या हो जाती है।

चौकीदार की ड्यूटी है कि वह सूचना का आदान-प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा और शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले चौकीदार का रिव्यू भी किया जाएगा कि उन्होंने कितनी सूचनाएं अब तक दी है और कितनी मात्रा में शराब पकड़वाए हैं। यदि उन्होंने किसी तरह का सूचना थाना को नहीं दी होगी, तो मनीष के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।