दरभंगा में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जाएगा सड़क सुरक्षा सप्ताह, जानें- क्या रहेगा खास?
दरभंगा:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह (11 से 17 जनवरी) के अवसर पर 11 जनवरी को पूर्वाह्न 10:00 बजे "एएसजी आई हॉस्पिटल, बेंता, दरभंगा" द्वारा बेंता पेट्रोल पम्प, लहेयासराय से "यातायात जागरूकता रैली" निकली जाएगी जो लहेरियासराय टावर व हाजमा चौराहा होते हुए आरटीओ ऑफिस के पास समाप्त होगी।
सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा' थीम के तहत आयोजित रैली में दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी, दरभंगा के परिवहन पदाधिकारी तथा मिथिला विश्वविद्यालय के प्रेस एवं मीडिया पदाधिकारी डा आर एन चौरसिया सहित आई हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, सेवाकर्मी तथा छात्र- छात्राएं भाग लेंगे, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।
रैली में भाग लेने वाले सभी व्यक्तियों को हॉस्पिटल की ओर से 01.सहभागिता प्रमाण पत्र, 02.रिफ्लेक्टिव जैकेट, 03. टोपी, 04.अल्पाहार तथा 05. हॉस्पिटल में 1 वर्ष तक परिवार के किसी भी सदस्य के नेत्र जांच व परामर्श नि:शुल्क होगा।