सोने या हीरे की चेन-अंगूठी पहनना बंद करिए, वक्त बुरा आ गया है.... पढ़िए रामबाग निवासी मिंन्नू ठाकुर के साथ दरभंगा के रामबाग में क्या हुआ

महिलाओं के गले से चेन की छिनतई करने वाले बाइक सवार अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है। यहां तक कि इन अपराधियों को भी चिह्नित नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि सरेआम बाइक सवार अपराधी महिलाओं के गले से चेन झपट कर फरार हो जा रहे हैं. पढ़े पूरी खबर....

सोने या हीरे की चेन-अंगूठी पहनना बंद करिए, वक्त बुरा आ गया है.... पढ़िए रामबाग निवासी मिंन्नू ठाकुर के साथ दरभंगा के रामबाग में क्या हुआ

दरभंगा: महिलाओं के गले से चेन की छिनतई करने वाले बाइक सवार अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में पुलिस गंभीर नहीं दिख रही है। यहां तक कि इन अपराधियों को भी चिह्नित नहीं कर पा रही है। यही वजह है कि सरेआम बाइक सवार अपराधी महिलाओं के गले से चेन झपट कर फरार हो जा रहे हैं। पिछले डेढ़ माह के अंतराल में चेन छिनतई की आधा दर्जन घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि इनमें से कुछ मामले लोक लाज के कारण थाना नहीं आ पाए, लेकिन जो मामले पुलिस के संज्ञान में आए हैं, उसका भी नतीजा सामने नहीं आया। बाइक सवार अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

तज़ा मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रामबाग मोहल्ला में महिला के गले से चेन छिनतई का मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि इस संबंध में रामबाग निवासी अनिल ठाकुर की पत्नी मिंन्नू ठाकुर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि वो प्रतिदिन प्रातः सब्जी लेने बाजार जाया करती है। गुरुवार की सुबह 8 बजे वह बाजार में सब्जी लेने जा रही थी। बजार से लौटने के क्रम में रामबाग परिसर स्थित हरि मंदिर के सामने से महिला के पीछे से बदमाश उनके गले से चेन छिनतई कर ली।

इसके बाद आगे बाइक स्टार्ट कर अन्य एक साथी के साथ रफूचक्कर हो गया। पीड़ित महिला ने मिथिला जन जन की आवाज समाचार को बताया की उनके गले में लगभग 20 ग्राम का सोने का चैन था जिसका कीमत लाखों में है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं।