दरभंगा में आज अलग-अलग जगहों पर सात घंटे तक नहीं रहेगी बिजली
दरभंगा के पावर सब स्टेशन बेला से निकलने वाली 11 केवी कटहलबाड़ी फीडर एवं पावर सब स्टेशन कादिराबाद नाका नंबर 1 से निकलने वाली 11 केवी हाईवे फीडर और 11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर में गार्ड वायर लगाने का कार्य किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:- सहायक विद्युत कार्यपालक अभियंता चिंटू पांडे ने बताया कि पावर सब स्टेशन बेला से निकलने वाली 11 केवी कटहलबाड़ी फीडर एवं पावर सब स्टेशन कादिराबाद नाका नंबर 1 से निकलने वाली 11 केवी हाईवे फीडर और 11 केवी इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर में गार्ड वायर लगाने का कार्य किया जाएगा।
जिसके कारण गुरुवार को सुबह 10:30 बजे से 4 बजे तक कटहलबाड़ी फीडर, हाईवे फीडर, इंजीनियरिंग फीडर बंद रहेगी। जिसके कारण बेला जालान कॉलेज, बेला गुमटी, परमेश्वर चौक, सुन्दरपुर, छट्ठी पोखर, सुन्दरपुर बीरा, अलीनगर, चित्रगुप्त नगर, सहनी टोला, महात्मा गांधी कॉलेज, बापू चौक, महिंद्रा शो रूम आदि जगहों के लोग प्रभावित होंगे।