बाढ़ की समस्याओं के समाधानों के साथ अगले एक साल में सिमरियाघाट को हरिद्वार की तरह किया जाएगा विकसित - मंत्री संजय झा
बाढ के समय पड़ोसी देश नेपाल का पानी बिहार के दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर जिला को जलमगन करने के साथ विकास को बाधित करता है। तीनों जिला के बाढ की समस्या के निदान को लेकर राज्य सरकार के माध्यम से मास्टर प्लान जलसंसाधन विभाग की ओर से बनाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा:- बाढ के समय पड़ोसी देश नेपाल का पानी बिहार के दरभंगा, मधुबनी तथा समस्तीपुर जिला को जलमगन करने के साथ विकास को बाधित करता है। तीनों जिला के बाढ की समस्या के निदान को लेकर राज्य सरकार के माध्यम से मास्टर प्लान जलसंसाधन विभाग की ओर से बनाया जा रहा है। उक्त बातें जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने सिंहवाड़ा प्रखंड के कलिगांव पंचायत स्थित शंकराचार्य भवन पर आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। मंत्री संजय झा ने कहा की मुझे इस बात की जानकारी मुखिया महेश झा द्वारा जानकारी मिली कि कलिगांव के किसान को बाढ की समस्या के कारण धान का उत्पादन वर्षों से नहीं हो रहा है, जो चिंता का विषय है। मेरा प्रयास होगा कि अगले अगहन तक धान उत्पादन कर किसान फसल का काटने में सफल हों। वही उन्होंने कहा कि मैं जलसंसाधन विभाग द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण कराने के बाद समस्या का शीघ्र निदान करूंगा।
वही मंत्री संजय झा ने कहा लोक आस्था से जुङा सिमरियाघाट में फिलहाल समुचित व्यवस्था है। हमारे विभाग का प्रयास है कि अगले साल तक हरिद्वार के हर की पैड़ी की तरह भव्य दिखने लगे। वही उन्होंने कहा की मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिमरियाघाट का निरीक्षण किया है। जिसके नये लुक देने को लेकर अगले माह तक टेंडर हो जाएगा। दरभंगा एयरपोर्ट विस्तार की दिशा में बिहार सरकार के माध्यम से 24 एकङ जमीन उपलब्ध कराया गया है। तथा शेष 54 एकङ भूमि मार्च 2023 तक उपलब्ध करा दिये जाने के बाद का विस्तारित टर्मिनल का निर्माण होगा। वही विशिष्ट अतिथि जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा एयरपोर्ट व एम्स का निर्माण कर मिथिलांचल के विकास में जो योगदान मंत्री संजय झा ने दिया है।
उसे भुलाया नहीं जा सकता है। वही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्य की सराहना कर कहा सामाजिक संरचना के साथ बिहार के विकास को लगातार प्रगति के पथ को अग्रसर करने वाले की सराहना होनी चाहिए। मुखिया महेश झा ने मंच के माध्यम से मंत्री संजय झा को बाढ़ की समस्या से हो रही परेशानी के साथ ही कलिगांव व सढवाड़ा स्वास्थ्य उप केन्द्र पर चिकित्सकीय सुविधा की मांग रखी। इस अवसर पर मुखिया महेश झा ने आगत अतिथि का पाग चादर से सम्मानित कर कहा कलिगांव को आदर्श पंचायत निर्माण में सभी लोगो का सराहनीय योगदान है।