दरभंगा में आंचलिक सांस्कृतिक केंद्रों ने लोक, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लागू की

इंग्लैंड के एक्सक्यूटिव काउंसलर शरद कुमार झा ने कहा कि सभ्यता के संरक्षण हेतु लोक नृत्यों को अक्षुण्ण रखना आवश्यक है। आंचलिक नृत्यों का ग्रामीण स्तर पर प्रसार हो। श्री झा दरभंगा के रामबाग मुहल्ले में अवस्थित सृष्टि फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा में आंचलिक सांस्कृतिक केंद्रों ने लोक, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लागू की

दरभंगा। इंग्लैंड के एक्सक्यूटिव काउंसलर शरद कुमार झा ने कहा कि सभ्यता के संरक्षण हेतु लोक नृत्यों को अक्षुण्ण रखना आवश्यक है। आंचलिक नृत्यों का ग्रामीण स्तर पर प्रसार हो। श्री झा दरभंगा के रामबाग मुहल्ले में अवस्थित सृष्टि फाउंडेशन द्वारा सम्मानित किए जाने पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बहुआयामी संस्कृति के धनी भारत वर्ष की विविध आंचलिक नृत्य परंपराओं के ऐतिहासिक महत्त्व को रेखांकित करते हुए सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक जयप्रकाश पाठक की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

वहीं भारत मीडिया यू.एस.ए की ग्लोबल एक्सक्यूटिव हेड माला झा ने 'सृष्टि' के सकारात्मक कार्य कलापों की सराहना करते हुए इसे अपने ढंग की एक अनूठी संस्था की संज्ञा दी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के राज्य परामर्शी सदस्य उज्जवल कुमार ने स्वागत के क्रम में शरद कुमार झा एवं माला झा द्वारा सृष्टि फाउंडेशन में अभिरुचि दिखाते हुए यहां पधारने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। सृष्टि फाउंडेशन के संस्थापक ओड़िशी नर्तक व प्रशिक्षक जयप्रकाश पाठक ने कहा कि यदि समय पर उन्हें अवसर प्रदान किया जाय, तो वे ओड़िशी को अभिनव आयामों के साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत कर सकते है। मौके पर सुमित कुमार झा,अमित कुंवर मौजूद थे।