दरभंगा:- सूचना के आधार पर नामजद आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, एसआई को महिलाओं ने पीटा, एक गिरफ्तार
घनश्यामपुर: थाना क्षेत्र के बेलबाड़ा गांव में एक कांड के नामजद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में गई पुलिस दल पर ईट पत्थर से लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा/घनश्यामपुर: थाना क्षेत्र के बेलबाड़ा गांव में एक कांड के नामजद मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में गई पुलिस दल पर ईट पत्थर से लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।इसमें ब्रज 2 बिरौल के एसआई रामप्रवेश राम एवं घनश्यामपुर थाना के पीएसआई और अनुसंधानकर्ता संजीवन पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, अन्य चार पुलिसकर्मियों को हल्की चोटें आई है। जख्मी हालत में दोनों पुलिस पदाधिकारियों को सीएचसी बिरौल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जख्मी पुलिस पदाधिकारी रामप्रवेश राम से जब हमने उनसे दूरभाष पर बात की तो उन्होंने ने बताया कि घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बैलबाड़ा निवासी फरार चल रहे मुख्य आरोपी जामुन मुखिया को गिरफ्तार करने गया था आरोपी के अपने घर में छुपे होने की सूचना पर उसके घर को चारों ओर से घेर लिया गया। आरोपी के परिजन घर का दरवाजा खोल कर बोले कि जामुन घर पर नहीं है लेकीन वह घर के धज्जी में छुप कर बैठा था।
आरोपी जामुन को जिओही पकड़ने का प्रयास किया कि कुछ महिला पुरुषों ने रोडेबाजी कर दिया रास्ता स्क्रीन रहने से पुलिस टीम को आरोपियों के समर्थकों ने घेर लिया। पुलिस बल किसी तरह जान बचाने में सफल रहे ऐसा ही श्री राम ने बताया कि रोडेबाजी में इन्हें एवं घनश्यामपुर थाना के पीएसआई संजीवन पासवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके अलावा छापेमारी दल में शामिल सिपाही योगेंद्र कुमार, सज्जाद अहमद, सोनू कुमार, सूरज कुमार पासवान को इंटरनल चोटें आई है। एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि फरार चल रहे हैं आरोपी जामुन मुखिया को गिरफ्तार करने घनश्यामपुर पुलिस एवं ब्रजा 2 की टीम बैलबाड़ा गई थी। इस दौरान आरोपी के समर्थकों ने पुलिस दल पर जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है शेष दोसी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।