तेलंगाना CID का दरभंगा में बड़ा एक्शन, दरभंगा में मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल होने का है आरोप

बिहार के दरभंगा में एक निजी स्कूल के शिक्षक को तेलंगाना से आई सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.....

तेलंगाना CID का दरभंगा में बड़ा एक्शन, दरभंगा में मुन्ना भाई को किया गिरफ्तार, दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल होने का है आरोप

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक निजी स्कूल के शिक्षक को तेलंगाना से आई सीआईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है तेलंगाना में आयोजित एक परीक्षा में टीचर के मुन्ना भाई एमबीबीएस की तरह नकल करवाने का आरोप है। इसे लेकर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। गिरफ्तार शिक्षक की पहचान मधुबनी जिले शैलेश कुमार के रूप में हुई है। यह युवक बिरौल बाजार के एक निजी स्कूल में पढ़ाने का काम करता है। उसे स्कूल से ही गिरफ्तार किया गया है।

                             Advertisement

आरोप है कि गिरफ्तार किए गए शिक्षक पर तेलंगाना राज्य में बीते दिनों हुई एक परीक्षा में मुन्ना भाई एमबीबीएस का रोल निभाया था। वह किसी दूसरे परीक्षार्थी की जगह गलत तरीके से परीक्षा दे रहा था। इसकी जांच सीआईडी आरओ वारगंज तेलंगाना की ओर से की जा रही है। जांच के लिए तेलंगाना पुलिस की सीआईडी के इंस्पेक्टर जी सुकरेड्डी के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम दरभंगा के बिरौल पहुंची।

                              Advertisement

इस टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से सुपौल-शिवनगर घाट मुख्य पथ स्थित एक निजी स्कूल में कार्यरत शिक्षक और मधुबनी जिला के रहने वाले शैलेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उस शिक्षक को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर गलत तरीके से परीक्षा में शामिल होने का आरोप है।