भाजपा विधायक मुरारी मोहन ने सोशल मीडिया पर अपने ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर थाना में की शिकायत, आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला शख्स निकला अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक का पुत्र
केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देते हुए धीरेंद्र कुमार धीरज नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध अपमानजनक व आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल किया है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा - केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर थाना में आवेदन देते हुए धीरेंद्र कुमार धीरज नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध अपमानजनक व आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी छवि को धूमिल किया है। जिसको लेकर वे काफी आहत हुए है। इसीलिए उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने आवदेन देते हुए बताया है की 18 मई को मेरे विरुद्ध बहुत ही आपत्तिजनक एवं अपमानजनक पोस्ट किया गया है।
वही विधायक ने कहा है कि धीरेंद्र कुमार धीरज ने फेसबुक पेज पर अपने पोस्ट के माध्यम से मो. इकबाल अंसारी का तस्वीर लगाते हुए कहा कि "इस महापुरुष को आप पहचानते होंगे। ये केवटी पंचायत के पंचायत समिति के पति मो. इकबाल अंसारी हैं। जो केवटी के विधायक मुरारी मोहन झा के आशीर्वाद से शराब का अवैध धंधा करते हैं। लेकिन केवटी पुलिस ने हिम्मत दिखा कर गिरफ्तार किया है। विधायक अपना होटल चलाते हैं और अपने लोगो से अवैध शराब बेचवाते हैं। केवटी को कलंकित करवाने वाले इस विधायक को जनता माफ नही करेगी"। 23 मई को भी उपरोक्त धीरेन्द्र कुमार धीरज के द्वारा मेरे विरुद्ध अनर्गल पोस्ट किया गया है जो गलत है।
वही विधायक मुरारी मोहन झा ने बताया है की इस अनर्गल व अनुचित पोस्ट करने की वजह से मेरे आत्मसम्मान, छवि, स्वाभिमान, तथा सामाजिक पहचान को क्षति पहुंची है। उपरोक्त टिप्पणी से मैं काफी मर्माहत हूं। उपरोक्त टिप्पणी मनगढ़ंत, झूठा, बेबुनियाद व सत्य से परे है। सच्चाई यह है की मै उक्त मो. इकबाल अंसारी से किसी प्रकार की कोई सरोकार नही है। सामाजिक जीवन में जीने वाले जनप्रतिनिधि पर प्रतिस्था धूमिल करने की घिनौनी साजिश है।
वही उन्होंने कहा कि उपरोक्त घटना के कारण मुझे मानसिक, शारीरिक, व आर्थिक क्षति हुई है। मेरे छवि पर व्यापक आघात पहुँचाया है। मेरे मानहानि का घोर आपराधिक कुकृत्य सोची समझी साजिश के तहत किया है। फेसबुक आई.डी. Dhirendra Kr Dheeraj (ई. धीरज यादव) का facebook URL URLNAME : https:www.Facebook.com/Dhirendra.a.dheeraj है। वहो विधायक ने बताया है की उक्त धीरेन्द्र कुमार धीरज स्वयं कई गंभीर आपराधिक कांडो में अभियुक्त भी है।
वही बहादुरपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि विधायक मुरारी मोहन झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। उनके द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।
बताते चले कि धीरेंद्र कुमार धीरज अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र है। तथा धीरेंद्र कुमार धीरज के फेसबुक पेज पर केवटी विधानसभा के भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा के संदर्भ में इस प्रकार आपत्तिजनक पोस्ट लगा हुआ है। हांलाकि भाजपा विधायक मुरारी मोहन झा ने अलीनगर विधानसभा के भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव के पुत्र के रूप में धीरेंद्र कुमार धीरज को नही दर्शाया है।