दरभंगा के विकास का सबसे बड़ा बाधक दरभंगा का सांसद, दरभंगा एम्स का निर्माण ना हो इसके लिए नही छोड़ी कोई कसर, ललित यादव ने कहा जीत के एक महीना के बाद दरभंगा एम्स का निर्माण करवाऊंगा शुरू
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर नेताओ की चहल कदमी काफी बढ़ गई है। सभी दलों के नेता जनताओ के बीच जाकर अपना- अपना पक्ष रख रहे है। ताकि जनता उनको अपना मत देकर विजय बनावे। इस दौरान कई नेताओं को जनताओ के बीच फजियत झेलनी पड़ रही है। तो कई नेताओं को जनता अभी से ही माला पहनाकर गले लगा कर अभिवादन कर रही है. पढ़े पूरी खबर........
दरभंगा - बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। जिसको लेकर नेताओ की चहल कदमी काफी बढ़ गई है। सभी दलों के नेता जनताओ के बीच जाकर अपना- अपना पक्ष रख रहे है। ताकि जनता उनको अपना मत देकर विजय बनावे। इस दौरान कई नेताओं को जनताओ के बीच फजियत झेलनी पड़ रही है। तो कई नेताओं को जनता अभी से ही माला पहनाकर गले लगा कर अभिवादन कर रही है। कुछ ऐसा ही नजारा दरभंगा लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में देखने को मिला। जहां राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अमानुल्लाह खान उर्फ अल्लन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्म के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए ललित यादव को माला पहनाकर विजयश्री का आशीर्वाद दिया।
ADVERTISEMENT
वही राजद के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी अमानुल्लाह खान उर्फ अल्लन ने कहा कि हम लोगों के लिए काफी खुशी की बात है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इंडिया गठबंधन से ललित कुमार यादव को उम्मीदवार बनाने का काम किया है। जो हमलोगों के लिए काफी खुशी की बात है। दरभंगा को ऐसे ही विकास पुरूष नेता की जरूरत है, जो अपना नही, क्षेत्र का विकास करे। हम लोगों को पूरा विश्वास है कि जब ललित यादव यहां से चुनाव जीतकर जाएंगे तो निश्चित तौर पर दरभंगा का चौमुखी विकास होगा। हमारे नेता को समाज के हर वर्ग के लोगो का प्यार मिल रहा हैं। दरभंगा में जो जात पात की राजनीति चल रही थी। उस दीवार को ललित यादव ने तोड़ दिया है। हमारे उम्मीदवार का कम से कम तीन लाख मत से जीत होगी।
ADVERTISEMENT
वही ललित यादव ने कहा कि दरभंगा के विकास में आजादी के बाद अगर सबसे बड़े बाधक कोई सांसद हुए हैं तो उसका नाम गोपाल जी ठाकुर है। एनडीए के सांसद ने दरभंगा में एम्स का निर्माण ना हो। इसको लेकर दिन-रात एक कर दिया। शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन कर, उस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ दरभंगा के चौमुखी विकास में बाधक बने। दरभंगा के सांसद अपने कोष से कोई अच्छा पांच काम बता दे। वहीं उन्होंने वर्तमान सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस रोड की स्वीकृति नही हुआ, जिसका टेंडर नहीं हुआ, उस रोड का शिल्यानस कर दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार बनने के एक महीना के बाद दरभंगा एम्स के निर्माण करवाने का काम करूंगा