कमतोल के माधोपट्टी गांव में सोना व्यवसाय संजीव कुमार साह को रोड से हमला कर बैग में रखे नकद एवं 7 लाख के आभूषण लेकर भागे लूटेरे
कमतौल थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में स्थानीय सोना व्यवसायी को चौक से घर जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने रड से हमला कर नगद व सोना लगभग सात लाख रुपये का सामान लूट लिया। पढ़ें पूरी खबर
कमतौल। थाना क्षेत्र के माधोपट्टी गांव में स्थानीय सोना व्यवसायी को चौक से घर जाने के क्रम में अज्ञात अपराधियों ने रड से हमला कर नगद व सोना लगभग सात लाख रुपये का सामान लूट लिया। बताया जाता है कि स्थानीय सोना-चांदी के व्यवसायी शत्रुघ्न साह के पुत्र 42 वर्षीय संजीव कुमार साह ने बीते शुक्रवार की साम करीब सात बजे चौक स्थित अपना दुकान बंद कर वापस घर जा रहा था कि इसी बीच माधोपट्टी गांव के कुमहार टोली स्थित मालिन के घर के पास तालाब के किनारे पूर्व से घात लगाए बैठे अज्ञात अपराधी ने पीछे से लोहे का रड से हमला कर दिया, जिससे वह बाइक से गिर गया।
इसके बाद रड से जमकर पिटाई कर दिया। इस घटना में संजीव का बांया हाथ व बांया पाव की हड्डी टूट गया तथा अपराधी अपने हिसाब से मृत्यु समझ कर छोर दिया और संजीव के बैग में रखे नगद व सोना करीब 7 लाख रुपये मूल्य के ले गए। आवाज सुनकर बगल के घर से निकल कर एक व्यक्ति ने लोगों को हल्ला किया कि ग्रामीण व परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए दरभंगा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।