दरभंगा:- निकाय चुनाव होने तक लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता, नहीं होंगे कोई नए काम

जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- निकाय चुनाव होने तक लागू रहेगी आदर्श आचार संहिता, नहीं होंगे कोई नए काम

दरभंगा। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी राजीव रौशन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 को लेकर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दरभंगा जिला में कुल 11 नगर निकाय हैं, जिनमें प्रथम चरण में 04 नगर निकाय यथा - नगर परिषद्, बेनीपुर, नगर पंचायत, हायाघाट, नगर पंचायत, बहेड़ी एवं नगर पंचायत, कुशेश्वरस्थान पूर्वी तथा द्वितीय चरण में 03 नगर निकाय यथा - नगर निगम, दरभंगा, नगर पंचायत, सिंहवाड़ा एवं नगर पंचायत, भरवाड़ा में चुनाव कराया जाना है। उन्होंने कहा कि नगर निगम, दरभंगा का मुख्य पार्षद तथा उप-मुख्य पार्षद का पद अनारक्षित महिला है।

इसी प्रकार नगर परिषद् बेनीपुर का मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद का पद भी पिछड़ा वर्ग अन्य है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के अनुसार अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ताओं का सामान्य आचारण होना चाहिए। वे ऐसे कोई कार्य नहीं करें, जिससे कि किसी के धर्म, सम्प्रदाय, जाति की भावना को ठेस पहुंचे।