दरभंगा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की बड़ी कार्रवाई: परीक्षा प्रवेश पत्र पर पीएम और राजपाल की तस्वीर लगाने वाले परीक्षार्थियों पर एफआईआर दर्ज
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक तृतीय खण्ड की 12 सितंबर, 2022 से होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में उच्च संवैधानिक पदस्थ व्यक्तियों की तस्वीर परीक्षार्थियों के जगह लगाई गई है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा:-:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातक तृतीय खण्ड की 12 सितंबर, 2022 से होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में उच्च संवैधानिक पदस्थ व्यक्तियों की तस्वीर परीक्षार्थियों के जगह लगाई गई है। इस बात को विश्वविद्यालय प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और माननीय कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह ने दो तरफा कार्रवाई का आदेश दिया है। इस संदर्भ में उन्होंने संबंधित परीक्षार्थियों पर उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों के विरुद्ध मानहानि का प्रयास एवं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र तथा परीक्षार्थियों में अकारण ही भ्रम फैलाने का प्रयास करने के अपराध के आलोक में विश्वविद्यालय थाना में एफ आई आर दर्ज करने का भी आदेश दिया है।
साथ ही परीक्षा नियंत्रक कार्यालय द्वारा संबंधित परीक्षार्थियों के विरुद्ध "कारण बताओ नोटिस" भी जारी किया गया है, जिसमें उनके इस कुकृत्य के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की सूचना उन्हें दी गई है। संबंधित परीक्षार्थियों को कारण बताओ नोटिस का जवाब अनिवार्य रूप से 3 दिनों के अंदर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को हस्तगत कराने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा के अंदर परीक्षार्थियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन अपने स्तर से एकतरफा कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।