दरभंगा:- विधायक संजय सरावगी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगी का प्रयास

ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अब सोशल मीडिया में नामी लोगों के जरिये लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के बजाय अब शातिर व्यक्ति के नाम का दूसरा अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामले में दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी का फर्जी अकाउंट बनाकर शातिरों ने ठगी का प्रयास किया। पढ़ें पूरी खबर

दरभंगा:- विधायक संजय सरावगी की फर्जी फेसबुक आईडी बना ठगी का प्रयास

दरभंगा:- ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर अब सोशल मीडिया में नामी लोगों के जरिये लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के बजाय अब शातिर व्यक्ति के नाम का दूसरा अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं। ताजा मामले में दरभंगा के नगर विधायक संजय सरावगी का फर्जी अकाउंट बनाकर शातिरों ने ठगी का प्रयास किया। विधायक संजय सरावगी का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर शातिरों ने लोगों से रुपये की मांग की। शातिर ने कुछ व्यक्ति से रुपये की मांग की और सुबह लौटाने की बात कही। मामला ध्यान में आने के बाद विधायक संजय सरावगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी कि उनका आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट यही है।

इसके अलावा किसी सोशल मीडिया अकाउंट से आने वाले फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकृत न करें। बता दें कि विधायक की ओर रुपये की मांग से ही कुछ लोगों को शक हुआ कि कोई शातिर ही ठगने का प्रयास कर रहा है। तुरंत विधायक के ध्यान में मामला लाया गया। जिले में पहले भी कई लोग इस तरह ठगी का शिकार हो चुके हैं, लेकिन जागरूकता फैलने पर लोग इस तरह के मामले आने पर तुरंत व्यक्ति को सचेत कर रहे हैं। विधायक संजय सरावगी ने बताया कि ऑनलाइन किसी भी प्रकार की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है।

किसी भी संदिग्ध लिंक या संदिग्ध व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें। सोशल मीडिया में यदि कोई रुपये की मांग करता है तो फिजिकली उसे जरूर वेरिफाई करें। बिना किसी जांच पड़ताल के कोई भी ट्रांजेक्शन न करें। विधायक ने एसएसपी अवकाश कुमार से इस घटना की जानकारी देते हुए त्वरित कार्रवाई करने को कहा है।