दरभंगा नित्य उत्सव 2023 हेतु कार्यक्रम स्थल के मंच पर हुआ अंतिम अभ्यास, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रांगण में सादगी से होगा कार्यक्रम
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रांगण में आज आयोजित दरभंगा नृत्य उत्सव-2023 के लिए कल शाम उत्सव हेतु तैयार मंच पर अंतिम अभ्यास किया गया। अभ्यास पश्चात नृत्य निर्देशक संतुष्ट और प्रतिभागियों उत्साहित दिखे। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और शहर के सांस्कृतिक आयोजन में रूचि रखने वाले कई समूहों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा:- कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय प्रांगण में आज आयोजित दरभंगा नृत्य उत्सव-2023 के लिए कल शाम उत्सव हेतु तैयार मंच पर अंतिम अभ्यास किया गया। अभ्यास पश्चात नृत्य निर्देशक संतुष्ट और प्रतिभागियों उत्साहित दिखे। दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक और शहर के सांस्कृतिक आयोजन में रूचि रखने वाले कई समूहों ने उपस्थित होकर प्रतिभागियों के मनोबल को बढ़ाया।
मुक्ताकाश कार्यक्रम की शुरुआत सायंकाल 5 बजे मुख्य अतिथि माननीय मंत्री,जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार सरकार संजय कुमार झा एवं अन्य के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वागत गीत और सरस्वती वंदना की प्रस्तुति होगी और तत्पश्चात दीपम ज्योति, मंगलाचरण,स्थायी, नागेन्द्रहाराय, रागेश्री पल्लवी,बटु नृत्य,केवट प्रसंग, निर्माण (नृत्य नाटिका), पश्चिमी नृत्य, आदि के अलावा गायन की प्रस्तुति सूचीबद्ध हैं। बतातें चले कि विदेशी कलाकार पहले ही पहुंच चुकें हैं और शेष अतिथि कलाकारों के पहुंचने का क्रम जारी है।