विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सकरी-हरनगर रेल मार्ग सेवा ठप, तीन घंटे से ट्रेनों का ठहराव प्रभावित

सकरी-हरनगर रेल मार्ग के बैगनी में हाल्ट निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को बैगनी रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सझुआर, बैगनी आदि गांव के लोगों ने गुरुवार को 05591 नम्बर सवारी गाड़ी जो दरभंगा से हरनगर की ओर जा रही थी, उसे दिन के 10 बजे से रोक कर घंटों प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर

विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सकरी-हरनगर रेल मार्ग सेवा ठप, तीन घंटे से ट्रेनों का ठहराव प्रभावित

दरभंगा:- सकरी-हरनगर रेल मार्ग के बैगनी में हाल्ट निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को बैगनी रेलवे हॉल्ट निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले सझुआर, बैगनी आदि गांव के लोगों ने गुरुवार को 05591 नम्बर सवारी गाड़ी जो दरभंगा से हरनगर की ओर जा रही थी, उसे दिन के 10 बजे से रोक कर घंटों प्रदर्शन किया। ट्रेन को बीच रास्ते मे ही रोक दिये जाने से उसमें सवार यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सैकड़ो की तादात मे उपस्थित लोगों ने रेल प्रशासन एवं स्थानीय सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रेलवे हॉल्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामधनी झा ने कहा कि उक्त रेल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन 4 दिसंबर 2008 के समय ही तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा हॉल्ट निर्माण की घोषणा की गई थी।

रेल प्रशासन द्वारा इसके तहत ढ़ाई एकड़ जमीन भी अधिग्रहण कर लिया गया था, इसको लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन, रेल रोको आंदोलन, बुद्धि-शुद्धि यज्ञ जैसा आंदोलन चलता रहा, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उक्त हॉल निर्माण को ठंढ़े वस्ते में रखकर हॉल्ट निर्माण की मानक को दर किनार करते हुए इसी मार्ग के प्रस्तावित स्थल से कुछ ही दूरी पर एक हॉल्ट की स्वीकृत दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि उक्त स्थान पर जब तक हॉल्ट निर्माण की घोषणा नहीं की जाएगी तब तक ट्रेनों का परिचालन बंद रखा जाएगा।

इधर ग्रामीणों द्वारा रेल रोको आंदोलन की सूचना पर यातायात निरीक्षक सत्य प्रकाश, आरपीएफ इंस्पेक्टर बृजेश कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष रामजी उपाध्याय, सीओ भुवनेश्वर झा, थाना अध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा, बहेड़ा इंस्पेक्टर बी.के. झा आदि उक्त स्थल पर पहुंच आंदोलनकारियों से वार्ता कर रेल परिचालन प्रारंभ करने की अपील की, लेकिन आंदोलनकारियों ने इनकी एक भी नहीं सुने और परिचालन बाधित करने पर अडीग रहे। इसी बीच लगभग 3:45 बजे अचानक ट्रेन को दरभंगा के लिए वापस कर लिया गया। यह देख धरना पर बैठे लोग आक्रोशित हो, वहीं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए है। टी आई सत्य प्रकाश ने कहा कि सभी परिस्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। गाड़ी दरभंगा वापस चली गई है, फिर भी आंदोलन जारी है।