लापरवाही या आरोपियों से मिलीभगत: सुरक्षा को तोड़कर कैदियों के भागने से दरभंगा पुलिस की इमेज खराब हो रही, मेडिकल करवाने ले गई थी पुलिस, पुलिस जीप से कूदकर फरार हुए कैदी, आखिर क्यों नहीं हो रही है लापरवाह पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच

एक तरफ दरभंगा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस की गिरफ्त में आया केदी भी पुलिस के हाथ से निकल जा रहा है। पूरा मामला देख कर लग रहा है जैसे कानून का डर ख़तम हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

लापरवाही या आरोपियों से मिलीभगत: सुरक्षा को तोड़कर कैदियों के भागने से दरभंगा पुलिस की इमेज खराब हो रही, मेडिकल करवाने ले गई थी पुलिस, पुलिस जीप से कूदकर फरार हुए कैदी, आखिर क्यों नहीं हो रही है लापरवाह पुलिसकर्मियों  की भूमिका की जांच

दरभंगा:- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरक्षा घेरे को तोड़कर भाग जाते हैं। थाने से कोर्ट या अस्पताल से वापस थाने लाते समय अथवा हाजत लाते आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते हैं। इससे साबित हो रहा है कि दरभंगा शहर की पुलिस कितनी लापरवाह है। बता दें कि शुक्रवार को लहेरियासराय थाने की पुलिस ने एक पुराने मामले में पुरानी मुंसफी निवासी चांद मास्टर के पुत्र रिक्की को गिरफ्तार किया, उसका मेडिकल कराने हेतु से बहादुरपुर पीएससी ले जाया गया। लौटते समय लहेरियासराय थाना क्षेत्र के चड्डी चौक के निकट वह पुलिस की जीप से कूद कर भाग गया। जब तक पुलिसकर्मी उसका पीछा करते वह नजर से ओझल हो गया था।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले विश्वविद्यालय थाना के द्वारा चोरी की बाइक के साथ पिंडरूच निवासी अंकित कुमार पासवान और सिरहूल्ली निवासी उज्जवल कुमार पासवान उर्फ सुजीत को बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। और सत्यापन होने के बाद बाइक चोरी की पाई गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर दिया। सुबह अंकित शौच जाने की बात कर हल्ला मचाने लगा। गार्ड ने हाजत को खोलकर अंकित को हथकड़ी लगाकर सोच कराने के लिए निकाला इसी बीच उसका साथ ही उज्जवल हाजत में पहले से बंद एक महिला गार्ड को धक्का दे दिया जिससे उक्त गार्ड सहित कर्मी गिर गए जब तक दोनों संभलते उससे पहले अंकित और उज्जवल पैदल ही फरार हो गए।

ऐसी और भी केस है जिसमें आरोपी भाग गए हैं और पुलिस हाथ मलती रह गई है। अब इसे क्या कहें ???? पुलिस की लापरवाही या फिर आरोपियों से मिलीभगत। खैर जो भी हो पर यह सच है कि से दरभंगा पुलिस की इमेज खराब हो रही है।

बताते चलें कि पिछले कुछ महीनों में दरभंगा में क्राइम ग्राफ बढ़ रहा है। यहां तक कि लहेरियासराय थाना के ठीक सामने घड़ी की दुकान में चोरी हुई पर पुलिस अभी तक उद्भेदन नहीं कर सकी। ऊपर से इतनी घटनाओं के बाद थाना का निरीक्षण करने पहुंचे वरीय अधिकारी ने लहरिया सराय थाना की कार्यशैली को संतोषजनक बताया इससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि लहेरियासराय थानाध्यक्ष को जब वरीय अधिकारियों का ही संरक्षण प्राप्त हो तो कोई भी घटना थानाध्यक्ष के सेहत पर कोई असर नहीं डाल सकती।