Darbhanga: LNMU के DDE की सत्रांत प्रायोगिक, मौखिक और ग्रुप डिस्कशन की परीक्षा 24 तक

सहायक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में इसके परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. ऐसा सभी परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर....

Darbhanga: LNMU के DDE की सत्रांत प्रायोगिक, मौखिक और ग्रुप डिस्कशन की परीक्षा 24 तक

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय यानी एलएनएमयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के द्वारा संचालित दिसंबर 2022 सत्रांत की प्रायोगिक परीक्षा 24 जनवरी तक चलेगी. बता दें कि, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के द्वारा संचालित सत्रांत प्रायोगिक की परीक्षा के साथ मौखिक और ग्रुप डिस्कशन की भी परीक्षा 24 जनवरी तक ली जाएगी. इसके लिए विभिन्न केंद्रों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा सात जनवरी, 2023 से प्रारंभ हो चुकी है जो 24 जनवरी तक चलेगी.

इसकी जानकारी देते हुए सहायक निदेशक प्रोफेसर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में इसके परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है. ऐसा सभी परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि स्नातक कला के मनोविज्ञान, गृह विज्ञान और भूगोल विषय की प्रायोगिक और मौखिक की परीक्षा के लिए एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा जिला को केंद्र बनाया गया है. तो वहीं, समस्तीपुर जिले के वीमेंस कॉलेज और मधुबनी जिले में आरएन कॉलेज पंडौल और बेगूसराय जिले में एसके महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

स्नातकोत्तर कला के मनोविज्ञान, भूगोल और होम साइंस एवं विज्ञान के विषय बॉटनी, जूलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय की प्रायोगिक और मौखिक की परीक्षा के लिए संबंधित विषयों के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके अतिरिक्त स्नातकोत्तर विषयों के परीक्षा का केंद्र दूरस्थ शिक्षा निदेशालय को बनाया गया है.