जमीन माफिया मनोज मंडल के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की जब्ती का चिपकाया इश्तेहार

कुछ महीने पहले बिहार के दरभंगा में एक भू माफिया ने जमीन और मकान के विवाद में एक परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी थी, लेकिन पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई थी. जमीन ब्रोकर्स की बढ़ती सक्रियता को देखकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है. यही वजह है कि धोखाधड़ी के आरोप में मनोज मंडल के घर की कुर्की जब्ती का आदेश हुआ है. पढ़ें यह खबर

जमीन माफिया मनोज मंडल के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कुर्की जब्ती का चिपकाया इश्तेहार

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में एक भू-माफिया के खिलाफ कोर्ट ने सख्त तेवर इख्तियार किया हैं. शहर के बड़े भू-माफिया मनोज मंडल पर कोर्ट ने एक्शन लेते हुए उसके घर की कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. इस ऑर्डर के बाद विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने डुगडुगी बजाकर मनोज मंडल के घर और उसके प्रतिष्ठानों पर कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया. मनोज मंडल पर सरकारी जमीन को अपना बता कर बेचने का आरोप है. दरअसल ये मामला जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी से संबंधित है.

जिसमें एपीएम थाना क्षेत्र के सिधौली निवासी रंजीत कुमार चौधरी से मनोज मंडल, दिलीप मंडल और अर्चना मंडल ने आवासीय भूखंड देने के नाम पर एक करोड़ 67 लाख की ठगी कर ली थी. इस मामले में विश्वविद्यालय थाना में पीड़ित रंजीत के आवेदन पर धोखाधड़ी का मामला (65/21) दर्ज किया गया था. भू-माफिया सरकारी जमीन को अपना बताकर ऊंचे दामों में बेच देते हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है. सब इंस्पेक्टर अखिलेश तिवारी ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें 30 दिनों का समय दिया.

अगर वे इसके भीतर पीड़ित पक्ष को पैसे नहीं लौटाते हैं, तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी. बता दें कि मनोज मंडल समेत कई भू-माफिया शहर में सक्रिय हैं. जिन पर कई सरकारी तालाबों और नालों को भरकर जमीन ऊंची कीमत पर बेचने के आरोप हैं. इन मामलों में अब जिला प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. यही वजह है कि भू-माफियाओं की परेशानी बढ़ी गई है.