सीएम कॉलेज में संचालित छह सर्टिफिकेट कोर्सों के 2023- 24 सत्र में 'पहले आओ पहले पाओ' तर्ज पर नामांकन प्रारंभ
सी एम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत पूर्व से संचालित छह सर्टिफिकेट कोर्सों- फॉरेन ट्रेड, ई-कॉमर्स, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, पत्रकारिता तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सत्र 2023- 24 में 15 से 30 सितंबर, 2023 के बीच "पहले आओ पहले पाओ" तर्ज पर नामांकन प्रारंभ किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर......
सीएम कॉलेज, दरभंगा में कैरियर ओरिएंटेड प्रोग्राम के तहत पूर्व से संचालित छह सर्टिफिकेट कोर्सों- फॉरेन ट्रेड, ई-कॉमर्स, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन, हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट, पत्रकारिता तथा पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के सत्र 2023- 24 में 15 से 30 सितंबर, 2023 के बीच "पहले आओ पहले पाओ" तर्ज पर नामांकन प्रारंभ किया जा रहा है।
इस आशय का निर्णय प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई उक्त छह कोर्सों के कोऑर्डिनेटरों की महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसमें हॉस्पिटैलिटी एंड कैटरिंग मैनेजमेंट के कोऑर्डिनेटर डा आशीष कुमार बरियार, पत्रकारिता के कोऑर्डिनेटर अखिलेश कुमार राठौर, फॉरेन ट्रेड के कोऑर्डिनेटर डा रितिका मौर्या, ई-कॉमर्स के कोऑर्डिनेटर डा ललित शर्मा, क्रिएटिव राइटिंग एंड ट्रांसलेशन के कोऑर्डिनेटर- प्रतिनिधि डा तनीमा कुमारी, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के कोआर्डिनेटर डा वीरेन्द्र कुमार झा, पत्रकारिता कोर्स के पूर्व कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, प्रधान सहायक विपीन कुमार सिंह, लेखपाल सृष्टि चौधरी तथा कोर्सों के सहायक प्रतुल कुमार आदि उपस्थित थे।
Advertisement
प्रत्येक कोर्स में 40 सीट निर्धारित हैं, जिनमें न्यूनतम इंटरमीडिएट पास स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा में अध्ययन कर रहे अथवा अध्ययन छोड़ चुके छात्र- छात्राएं नामांकन ले सकेंगे। इच्छुक छात्र महाविद्यालय के सामान्य शाखा से प्राप्त फॉर्म को भरकर इंटर के अंक पत्र तथा फोटो आदि के साथ नामांकन काउंटर पर कार्यालय अवधि में जमाकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने कहा कि भूमंडलीकरण के दौर में रोजगार के अवसर तो बढ़े हैं, पर पारंपरिक डिग्री के साथ ही यदि व्यावसायिक कोर्सों के प्रमाण पत्र एवं ज्ञान हो तो रोजगार एवं नौकरी प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होते हैं। आज व्यावसायिक कोर्सों के महत्व बढ़ गये हैं। एक ही समय में पारंपरिक डिग्री के साथ व्यावसायिक कोर्सों के प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र अपने सुनहरे भविष्य के रास्ते खोल सकते हैं। इन कोर्सों को पूरा कर छात्र अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इन कोर्सों के वर्ग मुख्य कक्षाओं से अलग सुबह एवं शाम में चलाए जाएंगे, ताकि स्नातक या स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्रों को भी किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इन कोर्सों में नामांकन के लिए ₹6000 लगते हैं, जिन्हें छात्र चाहे तो स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से अथवा जिला कल्याण विभाग से नामांकन के बाद प्राप्त भी कर सकते हैं। छात्र- छात्राओं को स्वरोजगार एवं नौकरी प्राप्ति में ये कोर्स काफी सहायक सिद्ध होते हैं। विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के छात्र अपनी रुचि के अनुसार किसी भी कोर्स में नामांकन लेकर अपना कौशल विकास भी कर सकते हैं।