दरभंगा में दिखा पुलिस का बर्बर चेहरा, महिला की घर में घुसकर पिटाई करने वाले पुलिस पर होगी कार्यवाई, सिटी एसपी सागर कुमार झा ने दिया जांच का आदेश

जाले थाना की पुलिस पर घर में घुसकर एक महिला ने बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची, लेकिन देर से पहुंचने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। पढ़ें पूरी खबर....

दरभंगा में दिखा पुलिस का बर्बर चेहरा, महिला की घर में घुसकर पिटाई करने वाले पुलिस पर होगी कार्यवाई, सिटी एसपी सागर कुमार झा ने दिया जांच का आदेश

दरभंगा। जाले थाना की पुलिस पर घर में घुसकर एक महिला ने बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंची, लेकिन देर से पहुंचने के कारण मुलाकात नहीं हो पाई। वहीं सिटी एसपी सागर कुमार से मुलाकात कर मामले की जानकारी उसने दी और न्याय की गुहार लगाते हुए अनुरोध किया कि मामले की तहकीकात कर दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कारवाई की जाय।

सिटी एसपी ने मामले की जांच के लिए सदर एसडीपीओ को निर्देश दिया है। बताया जाता है कि जाले शंकर चौक निवासी शंकर ठाकुर की पत्नी पारो देवी 2 जनवरी की शाम घर में थी, तभी पुलिस जीप उसके दरवाजे पर रूकी और एक महिला पुलिस पदाधिकारी अंदर जाकर उसके साथ लाठी-डंडे से मारपीट करने लगी। जब उनसे पीटने का कारण पूछा, तो पुलिस पदाधिकारी ने कुछ भी नहीं बताया। जैसे ही आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे महिला पुलिसकर्मी घर से निकल कर जीप में चढ़कर चली गई।

महिला 11 जनवरी को थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी, तो थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि एक महिला के मोबाइल पर किसी ऑनलाइन सर्विस का ओटीपी मंगवाई थी, जब महिला ओटीपी बताने से मना कर दिया, तो उसके साथ गाली गलौज की थी। इसकी शिकायत थाना में किया गया था। इस बात की जांच और गाली-गलौज नहीं करने को लेकर पुलिस गई थी। थानाध्यक्ष का कहना है कि समझा-बुझाकर पुलिस वापस आ गई। किसी तरह का मारपीट नहीं किया गया है, आरोप गलत लगाया गया है।