दरभंगा ब्रेकिंग:- घायल युवक की मौत हुई तब जागी पुलिस, पांच आरोपी गिरफ्तार, पैसे लेनदेन के कारण हुई थी मारपीट, अन्य आरोपी की तलाश जारी
नगर थानाक्षेत्र के गुल्लोबाड़ा मोहल्ला निवासी केशव महतो की हत्या उधार के रुपये मांगने को लेकर हुई थी। केशव के पिता ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा। नगर थानाक्षेत्र के गुल्लोबाड़ा मोहल्ला निवासी केशव महतो की हत्या उधार के रुपये मांगने को लेकर हुई थी। केशव के पिता कैलाश महतो की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में यह बात कही गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपितों में मो. लालबाबू , मो. सोनी उर्फ अरसद अली, मो. असलम, मो. अब्बास और उनकी पत्नी जमीला खातून शामिल है। सभी नगर थानाक्षेत्र के वाजितपुर रावण घाट गाछी के निवासी हैं। उधर, पुलिस ने बुधवार को पोसटमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
घटना को लेकर लोगों में अब भी आक्रोश है। बता दें कि सोमवार की देर शाम मारपीट में जख्मी हुए केशव को स्वजन ने गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया था। जहां इलाज दौरान मंगलवार की देर रात केशव की मौत हो गई थी। इससे स्वजन में कोहराम मच गया था। आनन-फानन में डीएमसीएच से लेकर गुल्लोबाड़ा मोहल्ला तक पुलिस की तैनाती कर दी गई। त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देने पर आक्रोशित लोग शांत हुए थे। थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि केशव के पिता ने आठ लोगों को आरोपित करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें पांच को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम लगभग आठ बजे रुपये के लेन-देन के आरोप में केशव को रावण घाट गाछी में घेरकर मारपीट की गई और मोबाइल छीन लिया गया था। जख्मी केशव को स्वजन ने अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज दौरान उसकी मौत हो गई थी। प्राथमिकी में एक दर्जन से ज्यादा अज्ञात लोगों को भी आरोपित बनाया गया है। इसका सत्यापन किया जा रहा है।