दरभंगा:- बिजली बिल में 40 प्रतिशत के बढ़ोतरी का प्रस्ताव के खिलाफ लोजपा ने बिगुल फूंका

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जिला इकाई ने बिहार सरकार द्वारा बिजली बिल में 40% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध किया है। पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा:- बिजली बिल में 40 प्रतिशत के बढ़ोतरी का प्रस्ताव के खिलाफ लोजपा ने बिगुल फूंका

दरभंगा। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की जिला इकाई ने बिहार सरकार द्वारा बिजली बिल में 40% की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध किया है। पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि इसके खिलाफ लोगों में जागरूकता और आंदोलन किया जाएगा। यह भी कहा गया कि जहां दूसरे कई प्रदेशों में सरकारें मुफ्त बिजली दे रही है।

वहीं बिहार सरकार सरकारी उपकरणों से बिल से कम भुगतान लेती है, जिस वजह से उसकी भरपाई आम जनता से करना चाहती है। जिसका हम सभी लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं। पार्टी की ओर से जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार झा, प्रदेश सचिव प्रदीप ठाकुर, प्रभाकर ठाकुर, आकाश आनंद, गौतम पासवान, गुंजन कुमारी, प्रदीप पासवान, नरेन्द्र कुमार साह, अमृत सिंह राठौर, कन्हैया सिंह राजपूत, कृष्णदेव यादव, सचिन पासवान, अनिल कुमार पासवान, शिव कुमार मंडल आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।