अपराधिक घटनाओं के कारण दरभंगा छोड़ने को मजबूर हो रहे व्यवसायी, दिनदहाड़े लहेरियासराय गुदरी से ढाई लाख की लूट, दरभंगा प्रशासन बेखबर
लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक, गुदरी बाजार गली में हथियारबंद अपराधी ने भयभीत कर 2 लाख 48 हजार 500 रुपए से भरा काला बैग लूट लिया। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक, गुदरी बाजार गली में हथियारबंद अपराधी ने भयभीत कर 2 लाख 48 हजार 500 रुपए से भरा काला बैग लूट लिया। लूटेरे रुपया लूटने के बाद जीएन गंज, धरणीधर पथ होते हुए लहेरियासराय-दरभंगा मुख्य मार्ग की ओर फरार हो गया। हालांकि लूटेरे का पीछा विकास कुमार झा ने किया, लेकिन वह आंख से ओझल हो चुका था। विकास कुमार झा ने बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से गुदरी बाजार स्थित प्रकाश शिवगंगा वस्त्रालय में कार्य करते आ रहे हैं। बुधवार को प्रकाश शिवगंगा वस्त्रालय के प्रोपराइटर रौशन कुमार झा ने अपने रिश्तेदार स्टाफ विकास कुमार झा को आईडीबीआई, दरभंगा शाखा जो दोनार चौक के पास स्थित है।
वहां रूपया जमा करने के लिए जा रहा था। उसी दौरान पहले से घात लगाए दो लूटेरे रुपए से भरा बैग छीन कर फरार हो गया। बताया जाता है कि बाइक सवार लूटेरे गुदरी बाजार गली के बाहर खड़े थे। वहीं पीछे बैठा लूटेरा गली के अंदर पैदल गया और कनपटी पर रिवाल्वर सटाकर रुपए से भरा बैग झपट्टा मारकर चल दिया। भागने के दौरान गली के सामने एक बाइक लगा था, जिससे पकड़ा गया और बाइक सड़क पर गिर गया। लूटेरा संभलते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। हालांकि लूट के बाद विकास लूटेरे का पीछा किया, लेकिन पीछा करने के दौरान वह हो हल्ला नहीं किया, जिसका फायदा उठाकर अपराधी फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और सीसी टीवी कैमरे को खंगाला।
हालांकि रुपए से भरा बैग बैंक में जमा करने जाने की जानकारी लूटेरे को कैसे मिली इसकी भी जांच की जा रही है। क्योंकि लूटेरे दूसरे सड़क मार्ग से घटनास्थल पर पहुंचा था। लूट की घटना का पर्दाफाश करने के लिए टेक्निकल सेल की टीम को भी लगाया गया है। बाइक पर बैठा व्यक्ति मुंह पर तोलिया बांधे हुए था। वहीं बाइक चला रहा व्यक्ति मुंह नहीं ढ़के हुए था। सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। टेक्निकल सेल की टीम सहित अन्य पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। जल्द ही लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।