शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग, आग की लफ्ट से सिलेंडर एवं डीजल के स्टॉक में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाना में किया गया था। बारातियों के पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई. पढ़े पूरी खबर.......

शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग, आग की लफ्ट से सिलेंडर एवं डीजल के स्टॉक में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत
शादी समारोह में आतिशबाजी से लगी आग, आग की लफ्ट से सिलेंडर एवं डीजल के स्टॉक में हुआ विस्फोट, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत: फोटो: मिथिला जन जन की आवाज

दरभंगा - बिहार के दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी। बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाना में किया गया था। बारातियों के पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई। जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया। जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई। जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

                               ADVERTISEMENT

आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे। लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया। सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक में लग गई। जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों के साथ तीन मवेशी की मौत हो गई।

                               ADVERTISEMENT

वही दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद किया जा रहा है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। तथा आग की चपेट में आने से तीन मवेशी की भी मौत हुई है। घटना किस कारण घटित हुई है। इसकी जांच के लिए टीम को भेजा गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया हैं।