जीतन सहनी हत्या मामले में गिरफ्तार काजिम से पुलिस करेगी पूछताछ: हत्या मामले में जांच को लेकर पढ़िए क्या बोले DIG बाबू राम
वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी मो. काजिम अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। हत्या मामले में पुलिस ने अब तक एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। हलांकि हत्या मामले में अब तक 6-7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी सुपौल बाजार के अफजला टोल के रहने वाले सफीक अंसारी के पुत्र मो. काजिम अंसारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर..........
दरभंगा: वीआईपी पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी मो. काजिम अंसारी को पुलिस रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ करेगी। हत्या मामले में पुलिस ने अब तक एक ही व्यक्ति की गिरफ्तारी की है। हलांकि हत्या मामले में अब तक 6-7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने एक आरोपी सुपौल बाजार के अफजला टोल के रहने वाले सफीक अंसारी के पुत्र मो. काजिम अंसारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
ADVERTISEMENT
गुरूवार को मिथिला क्षेत्र के डीआईजी बाबूराम ने बताया कि हत्या मामले की जांच अभी खत्म नहीं हुई है, जांच की जिम्मेवारी खुद संभाले हुए हैं। एसआईटी टीम के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है, उन्हें जानकारी मिल रही है। मुख्य आरोपी मो. काजिम के साथ घटना को अंजाम देने वालों में चार और लोग थे। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। सबूत इकट्ठा होते ही आगे की कारवाई की बात की जाएगी।
ADVERTISEMENT
वहीं आरोपियों ने धारदार हथियार को पानी से भरे गड्ढे में फेंकने की बात कही थी, लेकिन अब तक हथियार बरामद नहीं हो पाया है। पानी भरे गड्ढे को पंपिंग सेट लगाकर खाली करवाया गया, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। गढ्ढे से लाल बॉक्स को बरामद कर लिया गया है। बताया गया कि मो. काजिम सहित अन्य आरोपी बंधक में रखें जमीन की कागज को निकालने पिछले दरवाजे से देर रात घर में गए थे, लेकिन जीतन सहनी के साथ हाथा-पाई होने के बाद आरोपियों ने धारदार हथियार से हत्या कर दिया और बॉक्स को खोलने के लिए चाभी खोजा, लेकिन नहीं मिलने पर बॉक्स को पानी भरे गड्ढे में डाल दिया।
ADVERTISEMENT
काजिम अंसारी जीतन सहनी से ब्याज पर रुपया लिए हुए था, जिसे वह वापस नहीं कर पा रहा था। मूलधन सहित ब्याज अधिक हो जाने के कारण वह घबराया हुआ रहता था। उसे लग रहा था कि जमीन मेरे हाथ से निकल जाएगा। इसलिए प्लान बनाकर अन्य साथियों के साथ मिलकर जमीन की कागजात को लेने के लिए गया और हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
बता दें कि 15 जुलाई की मध्य रात्रि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या बेरहमी से कर दी गई थी। इधर घनश्यामपुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि काजिम अंसारी को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है। उम्मीद है जल्द ही न्यायालय से रिमांड मिल जाएगा।