दरभंगा में पुरानी रंजिश के चलते दोस्त ने ही मारी थी युवक को गोली, गिरफ्तार
दोस्त को रुपए के लेन-देन में गोली मारने वाला युवक को लहेरियासराय की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...
दरभंगा। दोस्त को रुपए के लेन-देन में गोली मारने वाला युवक को लहेरियासराय की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोली मारने वाले युवा के कमी घंटा के किशोर यादव के पुत्र सावन यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। सावन यादव पर पप्पू साह की पत्नी ममता देवी ने लहेरियासराय थाना में हत्या के प्रयास मामले का प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
31 जुलाई को सावन अपने दोस्त पप्पू साह के पुत्र राहुल कुमार को घर से फोटो खिंचवाने के लिए बुलाकर एक बगीचा में ले गया था, जहां उसे गोली मारकर घायल कर दिया था और बेहोशी की हालत में गोली मारने वाले युवक ने घर पहुंचा दिया था। गंभीर अवस्था में परिजनों ने राहुल को डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसके पेट में गोली लगी थी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुपए के लेन-देन को लेकर सावन ने अपने साथी चंदन मंडल के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था।