बेवजह दरभंगा एम्स को लटकाने का कार्य कर रही है बिहार सरकार : चौबे
प्रस्तावित एम्स निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार द्वारा 200 एकड़ जमीन हस्तांतरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर एक दिवसीय मौन उपवास और धरना का आयोजन किया. पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा। प्रस्तावित एम्स निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार सरकार द्वारा 200 एकड़ जमीन हस्तांतरण नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज जननायक कर्पूरी ठाकुर चौक पर एक दिवसीय मौन उपवास और धरना का आयोजन किया। जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर और जिला के जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने भाग लिया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मौन उपवास समाप्ति के पश्चात कहा कि दरभंगा एम्स को बिहार सरकार द्वारा बेवजह लटकाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दरभंगा एम्स ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से ही इसके लिए प्रयासरत रहा।
केंद्र सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है। डायरेक्टर तक की नियुक्ति हो गई है, लेकिन बिहार सरकार कभी इस जमीन पर, तो कभी उस जमीन पर एम्स बनाने का स्वांग रच कर अटकाने, लटकाने व भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार समस्या कुमार बन गए हैं। नीतीश कुमार अटकाव, भटकाव व लटकाव के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर बिहार सहित बंगाल के लोगों को आखिर क्यों एम्स से वंचित रखना चाहते हैं। जब एम्स बनने का शिलान्यास होने वाला है, तो जमीन में बदलाव किस लिए हो रहा है। नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर नहीं पिकनिक मनाने निकले हैं। दरभंगा आए तो वे एम्स का समाधान करने की बजाए व्यवधान उत्पन्न कर गए। नीतीश सरकार जान-बूझकर केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अड़ंगा लगा रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मिथिला से नीतीश कुमार को गद्दी से उतारने का शंखनाद हो चुका है।
जनता जब हक मांगती है, तो जदयू-राजद-कांग्रेस व वामपंथी पार्टी की यह सरकार लाठियों से पिटवाती है। इस लठमार सरकार को जनता उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी। वहीं सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा बेवजह व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है और एम्स ना बने इसको लेकर अटकाने, लटकाने और भटकाने हेतु कई प्रकार का प्रपंच रच रही है। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स निर्माण में बिहार सरकार द्वारा सोंची-समझी साजिश के तहत उत्पन्न किया जा रहा व्यवधान कभी सफल नहीं होगा। उन्होंन कहा कि समाधान यात्रा के दौरान एम्स को लेकर मुख्यमंत्री अपने अव्यवहारिक बयान से कई भ्रांतियां फैला कर इसे लटका कर चले गए और बची हुई कोर कसर इनके महाठगबंधन के बयान बहादुर नेता पूरा कर रहे है।
उन्होंने कहा कि बिहार की वर्तमान विकास विरोधी सरकार के नेता दरभंगा में एम्स निर्माण में रुकावट पैदा कर स्थानीय स्तर पर मिठाई वितरण कर जश्न भी मना चुकी है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता भी इसी चक्कर में थे कि कब उनकी सरकार आएगी और एम्स निर्माण के कार्य में वह बाधा उत्पन्न कर सके। सांसद ने डीएमसीएच बचाओ अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिन लोगों को आज डीएमसीएच का अस्तित्व खतरे में नजर आ रहा है, ये लोग उस वक्त कहां थे जब बिहार सरकार द्वारा पूरे डीएमसीएच को ही भारत सरकार को सुपुर्द करने का प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से डीएमसीएच की अतिक्रमित 73 एकड़ भूमि को जल्द अतिक्रमण मुक्त करते हुए डीएमसीएच को सौंपने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, विधायक जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी, स्वर्णा सिंह, रामचन्द्र प्रसाद, मिश्री लाल यादव, विधान पार्षद हरि सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, पूर्व विधान पार्षद अर्जुन साहनी सहित कई गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।