अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर के अंतर्गत ब्यूटीशियन प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने प्रशिक्षण दिया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत दूसरे दिन योग, खेल, ब्यूटीशियन, मिथिला पेंटिंग और व्यक्तित्व विकास आदि विषयो का प्रशिक्षण दिया गया. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई के द्वारा प्रतिवर्ष गर्मी की छुट्टियों में आयोजित हो रहे निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु सर्जना निखार शिविर अंतर्गत शुक्रवार को दूसरे दिन योग, खेल, ब्यूटीशियन, मिथिला पेंटिंग और व्यक्तित्व विकास आदि विषयो का प्रशिक्षण दिया गया।
योग के प्रशिक्षक डा रामविनोद ठाकुर ने आज के वर्ग का आरंभ शांतिपाठ से प्रारंभ कर छात्राओं को नारी सोध, प्राणायाम, तारासन, कटी चक्रासन, वज्रासन के माध्यम से योग की सदुपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए योग अभ्यासियों के लिए भोजन की जानकारी दी। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दे रहे श्रेया मेकओवर संस्थान की प्रशिक्षिका श्रेया सिंह ने त्वचा के प्रकार, रूप, रंग और एक ब्यूटीशियन के रूप में सामान्य रखने वाली जानकारियों से अवगत करवाया।
वही आज के मिथिला पेंटिंग की प्रशिक्षिका आरती महतो ने वर्तमान समय में मिथिला पेंटिंग की उपयोगिता पर विस्तार से चर्चा करते हुए गणेश जी, बॉर्डर और ताम्ब का अभ्यास करवाया। व्यक्तित्व विकास के वर्ग में जीवनोपयोगी आहार संतुलन, मातृत्व विकास व शरीर के बाहरी खाना से होने वाले क्षति पर बारीकियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सहयोग में प्रदेश छात्रा प्रमुख पूूजा काश्यप, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंजली कुमारी, कार्यक्रम प्रमुख अमृता राय, संयोजक रौशनी कुमारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता सहयोग में उपस्थित थे।