युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दे कर रहा था ब्लैकमेल, पुलिस ने दबोचा
फेसबुक से युवती का फोटो, ई-मेल आईडी और रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर निकालकर वीडियो कॉलिंग कर युवती का आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने के मामले को लेकर महिला थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़े पूरी खबर.....
दरभंगा। फेसबुक से युवती का फोटो, ई-मेल आईडी और रिश्तेदारों का मोबाइल नंबर निकालकर वीडियो कॉलिंग कर युवती का आपत्तिजनक फोटो बनाकर वायरल करने के मामले को लेकर महिला थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली युवती ने महिला थाना को दिए आवेदन में बताया है कि बिरौल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले अनिल कुमार राय के पुत्र विश्वजीत कुमार ने फेसबुक से मोबाइल नंबर निकाल कर कॉल कर परेशान करने लगा। पिछले 1 वर्ष से विश्वजीत कुमार वीडियो कॉलिंग कर आपत्तिजनक फोटो बनाकर उनके रिश्तेदारों को भेजने लगा।
युवती परेशान होकर 10 मार्च शुक्रवार को महिला थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि युवती का आवेदन मिलने के बाद कारवाई करते हुए विश्वजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि विश्वजीत कुमार के द्वारा बनाया गया युवती का आपत्तिजनक फोटो आ गया है, जिसकी तहकीकात की गई है। हालांकि विश्वजीत कुमार का कहना है कि उनके चचेरे भाई का शादी युवती के गांव में 2009 में हुई थी। उसके भाभी के गांव की रहने वाली है। सितंबर 2022 में युवती कॉल कर शहर के एक मॉल में बुलाई थी, मिलने के लिए। मिलने के बाद बातचीत होती थी।