दरभंगा में बिहार दिवस सह अंग महोत्सव का हो रहा आयोजन, नीले प्रकाश से सराबोर हुआ सरकारी कार्यालय, जानें इस कार्यक्रम का शेड्यूल
22 मार्च 2023 को बिहार दिवस समारोह का आयोजन दरभंगा जिला में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा, इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. पढ़े पूरी खबर....
दरभंगा :- 22 मार्च 2023 को बिहार दिवस समारोह का आयोजन दरभंगा जिला में पूरे हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा, इसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है। समाहरणालय, आयुक्त कार्यालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन, जिला अतिथि गृह, परिवहन कार्यालय सहित जिले के सभी कार्यालयों को नीले रंग की बत्ती से सराबोर किया जा चुका है।
पूर्वाह्न 07ः00 बजे से दरभंगा, समाहरणालय से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके साथ ही जिले के सभी विद्यालयों द्वारा अपने पोषण क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। पूर्वाह्न 08ः00 बजे से स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है तथा अपराह्न 06ः00 बजे से मुख्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा प्रेक्षागृह, लहेरियासराय में किया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए जिला के प्रभारी मंत्री-सह-माननीय मंत्री, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार जितेन्द्र कुमार राय को आमंत्रित किया गया है। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार मदन सहनी एवं माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार ललित कुमार यादव को आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही दरभंगा जिला के सभी तीनों माननीय सांसद, सभी माननीय विधायक एवं सभी माननीय विधान परिषद् सदस्य, अध्यक्ष जिला परिषद् एवं महापौर दरभंगा नगर निगम को आमंत्रित किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय मैथिली कलाकार रामबाबु झा एण्ड ग्रुप, समायिक परिवेश पटना, मोहित खण्डेलवाल ग्रुप दरभंगा, कुमारी चन्दा नृत्य मंजरी ग्रुप लक्ष्मीसागर एवं निराला महाराज ग्रुप, दरभंगा द्वारा शिरकत किया जाएगा।