इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा जारी

बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड ( BSEB) ने 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक तक जारी किया जायेगा.पढ़े पूरी खबर....

इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 2 बजे होगा जारी

Patna : बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बिहार स्कूल एग्जाम बोर्ड ( BSEB) ने 12वीं के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी है. बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज यानी 21 मार्च दोपहर 2 बजे तक तक जारी किया जायेगा. BSEB के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो. चंद्रशेखर द्वारा आज 21 मार्च को अपराह्न 2 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. परीक्षा जारी होने के बाद छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी 2023 को शुरू हुई थी. जो 17 फरवरी 2023 तक चली थी. परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल बिहार बोर्ड का रिजल्ट सिर्फ 19 दिन में जारी हो गया था. पिछले साल 16 मार्च 2022 को ही रिजल्ट जारी हो गया था. लेकिन इस साल रिजल्ट जारी होने में 1 महीना से ज्यादा समय लग गया है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो नीचे दिए स्टेप्स से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

1. रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

2. वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.

3. अगले पेज पर Bihar Board Inter Result 2023 के लिंक पर जाना होगा.

4. अब अपने स्ट्रीम के लिंक पर जाएं.

5. रोल नंबर, रोल कोड और डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक करें.

6. रिजल्ट की हार्ड कॉपी प्रिंट लेकर रख लें.