आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ने थामा बीजेपी का दामन, सम्राट चौधरी ने दिलाई सदस्यता
आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज गई है, ऐसे में सियासतदान भी अपने अपने हिसाब से पाला बदलना शुरू कर दिया है बुधवार को पटना के बापू सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित जयंती सह मिलन समारोह के मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रोफेसर रणवीर नंदन एवं दरभंगा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं. पढ़ें पूरी खबर.....
Patna: आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज गई है, ऐसे में सियासतदान भी अपने अपने हिसाब से पाला बदलना शुरू कर दिया है बुधवार को पटना के बापू सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित जयंती सह मिलन समारोह के मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी प्रोफेसर रणवीर नंदन एवं दरभंगा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी सह आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता शंकर झा सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा का दामन थाम लिया हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में हर मुद्दे पर बीजेपी विधायक संजय सरावगी को कोसने वाले निर्दलीय प्रत्याशी शंकर झा “कमल” यानी फूल छाप के कायल हो गए और आज उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
Advertisement
इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, हरिश द्विवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, राधा मोहन सिंह, पूर्व मंत्री मंगल पांडे, डॉ प्रेम कुमार, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया समेत अन्य पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
अब देखना दिलचस्प होगा कि दरभंगा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी शंकर झा अब जनता के मैदान में अपने आप को कैसे और किस रुप में प्रोजेक्ट करते हैं। मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत करता हूं और आग्रह करता हूं कि राष्ट्र के निर्माण में तन मन से जुड़ जाए बिहार के बदलाव में अपना सभी निश्चित ही एक मजबूत साथी बने