तेजस्वी ने दरभंगा के सवाल पर दिया पूर्णिया का जवाब, BJP विधायक संजय सरावगी का तंज- दसवीं फेल से और क्या उम्मीद
नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी महागठबंधन के नेता को निशाना बना रही है, और सड़क से सदन तक घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. बीजेपी के निशाने पर लगातार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रहते हैं. पढ़ें पूरी खबर.....
नीतीश कुमार के पाला बदलकर महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमलावर है. बीजेपी महागठबंधन के नेता को निशाना बना रही है, और सड़क से सदन तक घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. बीजेपी के निशाने पर लगातार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रहते हैं. गुरुवार को छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर जहां बीजेपी हमलावर रही और लगातार नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग करती रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने भी सदन में गलत जवाब देकर बैठे बिठाए बीजेपी के हाथ एक मुद्दा दे दिया जिसे बीजेपी ने तुरंत लपक लिया. जिसके बाद सदन में तेजस्वी यादव की फजीहत हो गई.
शीतकालीन सत्र में सदन में गलत जवाब दिए जाने पर बीजेपी ने एकबार फिर बिहार के उपमुख्यमंत्री आरजेडी के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव की पढ़ाई लिखाई पर सवाल खड़ा कर दिए. दरअसल हुआ यह कि गुरुवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नगर विकास विभाग से जुड़ा एक सवाल बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने किया था. दरभंगा के बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने शहर की सड़क से जुड़ा एक सवाल उठाया. सवाल था- विभाग के निर्देश पर नगर विकास प्रमंडल दरभंगा के कार्यपालक अभियंता ने दो प्रमुख सड़क निर्माण को लेकर 25 जुलाई 2022 को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र दिया था. क्या सरकार उन स्थानों पर नाला सह सड़क निर्माण कराने का विचार रखती है…
अगर नहीं तो क्यों इसका जवाब तेजस्वी यादव ने अपने विभाग की तरफ से दिया वित्तीय वर्ष 2021 22 में नगर निगम पूर्णिया को वित्त आयोग के अंतर्गत राशि मिली है. इस आवंटित राशि से नाला एवं सड़क निर्माण कराया जा सकता है. नगर आयुक्त नगर निगम पूर्णिया द्वारा बताया गया है कि सड़क एवं नाला के निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कराया जा रहा है .नगर निगम पूर्णिया के बोर्ड के निर्णय के आलोक में उपलब्ध राशि को प्राथमिकता के आधार पर योजना का कार्य कराया जाएगा. इसके बाद बीजेपी ने दरभंगा के सवाल पर पूर्णिया का जवाब दिए जाने पर तेजस्वी यादव की पढ़ाई लिखाई का मुद्दा उठा दिया. विधायक संजय सरावगी ने कहा सवाल हमारे विधानसभा क्षेत्र दरभंगा का था और जवाब पूर्णिया का मिला. बीजेपी विधायक ने तंज करते हुए कहा आखिर दसवीं फेल डिप्टी सीएम से और क्या अपेक्षा की जा सकती है. इससे पहले प्रशांत किशोर ने भी तेजस्वी यादव की पढ़ाई पर तंज किया था और उन्हें 9वीं फेल बताया था.