दरभंगा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन को मिला बेस्ट डीईओ अवार्ड
राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्वाचन प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रम सूचना प्रावैधिकी में पहल सुरक्षा प्रबंधन निर्वाचन सूची प्रबंधन नवाचारी उपाय तथा सबके लिए निर्वाचन तक पहुँच निर्वाचक साक्षरता क्लब में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन को बेस्ट डीईओ अवार्ड अर्थात् उत्कृष्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. पढ़ें पूरी खबर....
दरभंगा :- राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार, पटना द्वारा निर्वाचन प्रबंधन, स्वीप कार्यक्रम, सूचना प्रावैधिकी में पहल, सुरक्षा प्रबंधन, निर्वाचन सूची प्रबंधन, नवाचारी उपाय तथा सबके लिए निर्वाचन तक पहुँच, निर्वाचक साक्षरता क्लब में बेहतर प्रदर्शन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन को बेस्ट डीईओ अवार्ड अर्थात् उत्कृष्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी अवार्ड के लिए चयनित किया गया है।
वहीं बेस्ट ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ आवर्ड के लिए जिले के 79-गौड़ाबौराम विधान सभा के ई.आर.ओ. का चयन किया गया है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बी.एल.ओ. यथा- 87 जाले विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 88 मध्य विद्यालय, दिघोपट्टी पूर्वी भाग, 79-गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 112 मध्य विद्यालय, आसी एवं 86-केवटी विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या - 166 उत्क्रमित मध्य विद्यालय, भोजपट्टी तेलिया पोखर, मोहम्मदपुर दिक्षणी भाग के बी.एल.ओ. को भी चयनित किया गया है। इससे पूरे जिले के पदाधिकारियों एवं कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।